Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 13:56 IST
Delhi Exit Poll 2025: कांग्रेस पर भी सत्ता के दुरुपयोग आरोप लगता रहा है. बीजेपी के भी 10 साल हो गए हैं, उनपर भी आरोप लगेगा. मगर दिल्ली में बीजेपी आती है तो राहत मिलेगी केंद्र और दिल्ली में बीजेपी की सरकार होगी ...और पढ़ें
Delhi Exit Poll 2025: ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रेसिडेंट साजिद रशीदी ने न्यूज़ 18 इंडिया से बात करते हुए बताया कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मेरे समाज की लोगों को कुछ लोगों ने बीजेपी को हराने की मशीन समझ लिया था. उनको लगता था कि बीजेपी को हराओ अगर बीजेपी आ जाएगी तो तुम्हारा वोट का अधिकार छीन लेगी. यह केजरीवाल का बयान था. ऐसे कैसे छीन लेगी भैया… जब तक देश में संविधान है, यह डर की राजनीति है, यह तुष्टीकरण की राजनीति है. इस समाज को इतना डराओ कि वह कहीं भी दूसरी पार्टी को वोट ना कर सके, दूसरी बात की कांग्रेस ने यह पहले भी किया था. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यह किया वह मुस्लिम आबादी में वोट मांगने नहीं जाते हैं, यही काम इस बार दिल्ली में केजरीवाल ने किया है.
केजरीवाल मुस्लिम मोहल्ले में वोट मांगने नहीं गए जो उनके प्रत्याशी थे, उनके लिए मंच साझा नहीं किया उनको नहीं बुलाया. ऐसा क्यों किया जब मुसलमान के दम पर सरकार में आते हैं कांग्रेस से मुसलमान नाराज था तो आपको 67 सीट ही मुसलमान ने दिलवाई हैं तो आपने मुसलमान को दूर क्यों किया क्योंकि आपको हिंदू वोट भी चाहिए? फिर तो आप और वो राजनीति वही कर रहे हैं मेरा कहना है कि हम किसी पार्टी के बंधुआ मजदूर ना बने हमारा अधिकार उतना ही है जितना केजरीवाल या नरेंद्र मोदी का है.
बीजेपी के आंख में आंख डालकर बात कर सकता हूं
इंडिया गेट पर जो 67000 नाम लिखे हैं उनमें 37000 नाम मुसलमान के भी हैं यह बड़ा आंकड़ा मुसलमान का है. अगर हम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं तो हमारे पास शक्ति होनी चाहिए कि हम केजरीवाल को सामने बिठाकर सवाल कर सकें कि आप हमें कितनी सीट दोगे? कितनी नौकरियां दोगे? दिल्ली में उर्दू की अकादमी खत्म होने की कगार पर है, दिल्ली सरकार में कोई उर्दू का ट्रांसलेटर नहीं है और इल्जाम बीजेपी पर लगाते हो. मुसलमान का डर खत्म करने के लिए मैं कहना चाहता हूं कि आप किसी भी पार्टी को वोट दीजिए वह डर खत्म कीजिए, मैंने वोट दिया है तो मैं आज आंख में आज डालकर बीजेपी के प्रवक्ता से कह सकता हूं.
67 साल के इतिहास तो दोहरा रहे थे केजरीवाल
राशिदी ने आगे कहा कि विपक्ष ने यह पहले से धारणा बना कर रखी है. 67 साल से कांग्रेस रही है. कांग्रेस ने हमेशा मुसलमान को सिर से पांव तक डराया. समाजवादी पार्टी ने भी यह किया और फिर आम आदमी पार्टी में भी कर रही है.उन्होंने तमाम मुसलमान को बीजेपी से डराने का काम किया है. उन्होंने अफवाह फैलाया कि आपका वोट अधिकार भी छीन लिया जाएगा. मैं बीजेपी के सामने सरेंडर नहीं किया जो नीति मेरे समाज के खिलाफ होगी मेरे धर्म के खिलाफ है हिंदुस्तान के खिलाफ है, मैं उसका विरोध करूंगा.
मुसलमानों के जज्बातों से खेलते हैं
उनका कहना था कि मुसलमान के जज्बातों को भड़काते हैं और उसके बाद वहां से उनका फायदा लेते हैं. वहां वोट प्रतिशत इसलिए ज्यादा है क्योंकि वहां पर ताहिर हुसैन को वोट पड़ गया. ताहिर हुसैन नाजायज फंसा हुआ है. उसके बच्चे रो रहे थे. मुसलमानों ने उसको वोट दे दिया. इसी तरीके से शिफा को ओखला में उसकी मां मीडिया के सामने कैमरे पर रोई तो कौन मुसलमान होगा, जिसका दिल नहीं पिघलेगा?
एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं
रशिदी ने कहा कि एग्जिट पोल पर मैं बात नहीं करना चाहता हूं. एग्जिट पोल से कभी भी सरकार नहीं बनी है. वे हरियाणा में कांग्रेस को जीता रहे थे और बीजेपी को हरा रहे थे. महाराष्ट्र में कितनी अपील हुई हैं बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस को वोट देने के लिए, लेकिन वहां भी भाजपा बहुमत लेकर आई. दिल्ली ने भी मन बना लिया है. मोदी जी और अमित शाह जी का चुनाव में उतरना देख कर ही मन बना लिया था कि इस बार दिल्ली में बीजेपी आ रही है.
मेरे समाज के डर को खत्म करना है
राशिदी ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी वजह मेरे समाज का डर है. मुझे मेरे समाज के इस डर को निकालना है. मैं जब पहले निकलता तो दाढ़ी और टोपी की वजह से डरता था. दिल्ली ही नहीं पिछले कई चुनाव में मुसलमान ने भी बीजेपी को वोट दिया है. वह वोट तो कर रहा है लेकिन वह चोरी छुपे कर रहा है. कहीं कांग्रेस को पता ना चल जाए, आम आदमी पार्टी को पता ना चल जाए, समाजवादी को बताना चल जाए. हम क्यों डरे किसी दूसरी पार्टी से. संविधान में जो मेरा अधिकार है उससे ज्यादा तो आप नहीं दे सकते और कोई छीन नहीं सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 13:56 IST