Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 14:03 IST
Beauty Care: चेहरे पर निकले अनचाहे बाल चेहरे की सुंदरता को बहुत ही कम कर देते हैं. ऐसे में ब्यूटी पार्लर की बजाय कई तरीके के घरेलू नुस्खे बहुत ही कारगर हैं. आसानी से पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर दो...और पढ़ें
चेहरे पर निकला हो बाल तो इन उपायों से होगा काम
हाइलाइट्स
- चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय
- सुगर पेस्ट से हटाएं चेहरे के बाल
- ब्यूटी पार्लर जाने की नहीं है जरूरत
पूर्णिया. चेहरे की खूबसूरती पर तब ग्रहण लग जाता है जब चेहरे पर अनचाहे बाल निकल आते हैं. खासकर महिलाओं के लिए यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है, क्योंकि उन्हें बार-बार ब्यूटी पार्लर जाकर चेहरे की सफाई करानी पड़ती है, जिसमें समय और पैसे दोनों खर्च होते हैं. लेकिन अब आप बिना कहीं जाए, घर पर ही इन घरेलू उपायों से अपने चेहरे के बाल हटा सकते हैं.
खत्म होगा पार्लर का चक्कर
अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो चिंता न करें. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप घर पर ही अपने अपर लिप्स और चेहरे के बाल आसानी से हटा सकते हैं. चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को कम कर देते हैं, इसलिए महिलाएं बार-बार पार्लर जाकर आइब्रो थ्रेडिंग और अपर लिप्स हेयर रिमूव कराती हैं. अगर समय पर पार्लर न जाएं, तो चेहरा अजीब दिखने लगता है.
हो सकती है बड़ी समस्या
पूर्णिया के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर नंदकुमार मंडल बताते हैं कि चेहरे पर बाल निकल आना एक बड़ी समस्या हो सकती है, लेकिन इसे घर पर ही आसानी से हटाया जा सकता है.
सुगर पेस्ट से निखरेगी चेहरे की सुंदरता
इसके लिए सबसे पहले आपको सुगर वैक्स का पेस्ट तैयार करना होगा. इसके लिए 10 ग्राम चीनी, 5 ml नींबू का रस और 5 ml पानी लें. इन तीनों चीजों को एक बर्तन में मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करें. जब यह मिश्रण सुनहरा हो जाए, तो इसे ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद इस पेस्ट को अपने हाथों में लेकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं. जब यह चेहरे पर पूरी तरह लग जाए, तो इस पर साफ और पतला कपड़ा या टिशू पेपर लगाएं. कुछ देर तक हल्के-हल्के दबाते रहें और फिर धीरे-धीरे कपड़ा या टिशू पेपर को निकालें. आप देखेंगे कि आपके चेहरे के बाल भी इसके साथ निकल जाएंगे और आपका चेहरा सुंदर और हेल्दी दिखेगा.
Location :
Purnia,Purnia,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 14:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.