Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 12:11 IST
Patna Ganga Swakshta Mahakumbh: पटना में गंगा स्वच्छता महाकुंभ की शुरूआत हुई है. इस अभियान के तहत 251 घंटे तक लगातार सफाई अभियान चलेगा. इसमें बिहार के अलग-अलग क्षेत्र के लोग भी जुड़ेंगे और दानापुर से लेकर पटना स...और पढ़ें
गंगा स्वच्छता महाकुंभ पटना में
हाइलाइट्स
- पटना में गंगा स्वच्छता महाकुंभ शुरू हुआ.
- 251 घंटे नॉन स्टॉप चलेगा सफाई अभियान.
- दानापुर से पटना सिटी तक गंगा की सफाई होगी.
पटना. प्रयागराज के महाकुंभ के बाद अब पटना में भी एक विशेष महाकुंभ की शुरुआत हुई है. इसका नाम “गंगा स्वच्छता महाकुंभ” है. इस अभियान के तहत 251 घंटे लगातार गंगा की सफाई की जाएगी. बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से दिग्गज लोग इस महाकुंभ में भाग लेंगे और गंगा को निर्मल बनाने के इस संकल्प में अपना योगदान देंगे. इस अद्भुत काम को करने का बीड़ा पटना के युवा शुभम कुमार और उनके साथियों ने उठाया है. आपको बता दें कि पर्यावरण को लेकर शहर में बीइंग हेल्पर फाउंडेशन से जुड़े युवा लगातार काम करते हैं. गंगा स्वच्छता महाकुंभ भी इन्हीं युवाओं की सोच है.
251 घंटे नॉनस्टॉप होगी गंगा की सफाई
बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के संस्थापक शुभम कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि बिहार में पहली बार “गंगा स्वच्छता महाकुंभ” का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ के तहत 5 फरवरी से लेकर 27 अप्रैल तक 251 घंटे लगातार गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसमें गंगा सफाई, गंगा घाट किनारे डस्टबिन की स्थापना, गंगा टास्क फोर्स का निर्माण, गंगा नदी में हाथ से संचालित नौका प्रतियोगिता, पटना के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
नौका रेसिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन
इस अभियान की एक खास बात यह भी है कि पटना में पहली बार हाथ से संचालित छोटी नावों की रेसिंग प्रतियोगिता भी होगी. इस प्रतियोगिता में नावों को अलग अलग रंगों से सजाकर दीघा घाट स्थित गंगा नदी में रेसिंग प्रतियोगिता करवाई जायेगी. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. फाउंडर शुभम कुमार ने बताया कि इसका मकसद सिर्फ स्वच्छता का संदेश देना नहीं बल्कि मछुआरों को प्रोत्साहित करने की भी पहल है.
गंगा सफाई की इस मुहिम में जुटेंगे कई दिग्गज
शुभम कुमार ने आगे बताया कि “गंगा स्वच्छता महाकुंभ” में विभिन्न दिनों पर अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग गंगा सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे. इस अभियान में पटना के प्रमुख डॉक्टर, इंजीनियर, स्टार्टअप कंपनी के संस्थापक, बिल्डर, सरकारी अधिकारी, NSS, NCC, उड़ान, विश्वविद्यालयों के छात्र, बाइकिंग कम्युनिटी, पटना प्रशासन, धार्मिक संगठन, भारतीय सेना, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया, रियल एस्टेट व्यवसायी और कंटेंट क्रिएटर्स सहित कई समूह हजारों की संख्या में भाग लेने वाले हैं. सभी मिलकर दानापुर से लेकर पटना सिटी के कंगन घाट तक गंगा की सफाई करेंगे. इस अभियान को नमामि गंगे, पटना स्मार्ट सिटी, पटना नगर निगम और अन्य विभागों का भी सहयोग मिल रहा है.
साथ ही, विभागों के अधिकारी भी इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें कि बीइंग हेल्पर फाउंडेशन पिछले 7 सालों से लगातार गंगा स्वच्छता के प्रति कार्य कर रही है और फिलहाल उनकी कोशिश है कि गंगा के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिले. अन्य राज्यों की तरह बिहार भी गंगा मां से अपनी एक अलग पहचान बनाएं.
First Published :
February 06, 2025, 12:11 IST