भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक सिटी बस की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसी दौरान एक सिटी बस आ जाती है और युवक उसके नीचे आ जाता है। सीसीटीवी में यह भी देखा जा सकता है कि एक शख्स भागते हुए युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसी दौरान युवक सड़क पर फिसल कर बस के नीचे आ जाता है और वह हादसे का शिकार हो जाता है। यह देख आस-पास मौजूद लोग बस को रोकने के लिए बस की तरफ दौड़ते हैं और बस को रोककर उस युवक को पहिये के नीचे से निकाल उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाते हैं।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
हादसे को लेकर जुटाई गई जानकारी में यह बात सामने आई कि विदिशा के रहने वाले नवल कुशवाह बुधवार को अपने बेटे शिवजीत का चेकअप कराने के लिए भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आएं थे। इलाज के बाद परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के लिए बाहर निकले। तभी नवल कुशवाह का बेटा शिवजीत दौड़ कर सड़क पार करने लगा। यह देख पीछे से उसके पिता उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस शिवजीत के ऊपर चढ़ गई।
ये भी पढ़ें:
लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने मचाया उत्पात, मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ी, पुजारी पर सिर फोड़ा