जंगल में टैंट, दूसरा रास्ता और फिर भी ‘आकाश’ को नसीब नहीं हुई अमेरिकी सरजमीं!

2 hours ago 1

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 06, 2025, 14:45 IST

US Illegal Migrants Deportations: हरियाणा के आकाश ने 72 लाख खर्च कर अमेरिका जाने की कोशिश की, लेकिन डिपोर्ट होकर वापस आया। एजेंट ने धोखा दिया, परिवार की हालत खराब है। आकाश ने यात्रा के वीडियो भी शेयर किए.

जंगल में टैंट, दूसरा रास्ता और फिर भी ‘आकाश’ को नसीब नहीं हुई अमेरिकी सरजमीं!

करनाल के घरौंडा के कालरों गांव के आकाश (20) ने भी बाहर जाने का सपना देखा था.

हाइलाइट्स

  • आकाश को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया.
  • 72 लाख खर्च करने के बाद भी अमेरिका नहीं पहुंच सका.
  • परिवार एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

करनाल. 65 लाख रुपये एजेंट को दिए और 6-7 लाख का और खर्चा आया. कुल 72 लाख रुपए लगे, फिर भी आकाश को अमेरिका की जमीन नसीब नहीं हुआ और हथकड़ियों और बेड़ियों में बंधकर उसे घर वापिस भेजा गया. कहानी हरियाणा के रहने वाले युवक आकाश की है, जिसे अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है.

दरअसल, अमेरिका से सैन्य विमान आया और इस विमान से डिपोर्ट हुए भारतीय ही नहीं आए, बल्कि कई सपने भी टूट गए. 104 भारतीयों की अलग-अलग कहानियां हैं. कुछ अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, तो कुछ बहुत परेशान हैं और अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं.

जानकारी के अनुसार, करनाल के घरौंडा के कालरों गांव के आकाश (20) ने भी बाहर जाने का सपना देखा था. उसकी जिद के आगे बड़े भाई ने भी हार मान ली और उसे भेज दिया. आकाश को भेजने के लिए ढाई एकड़ जमीन बेच दी और एजेंट से 65 लाख में बात हुई. करीब 10 महीने पहले आकाश गया और 26 जनवरी को उसने मैक्सिको की दीवार कूदकर अमेरिका पहुंचने की कोशिश की. डोंकी से जाने के दो रास्ते होते हैं और एक सीधा मैक्सिको और फिर दीवार कूदकर अमेरिका, और दूसरा रास्ता होता है जिसमें कई देशों को फ्लाइट, टैक्सी, कैंटर, बस, जंगल, समुद्र पार करते हुए जाना होता है.

Reality of Donky Route…Shared by haryana’s Karnal 20 Year aged boy, who got Deported from US Yesterday, Reached astatine Home.#donkeyroute #usdeportation #Trump pic.twitter.com/iOga5HUbhf

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 6, 2025


एजेंट ने आकाश के परिवार से पैसे लिए थे उसे सीधे मैक्सिको पहुंचाने के लिए, पर भेजा उसे दूसरे रास्ते से. आकाश के भाई ने कुछ वीडियो भी दिखाए जो जंगलों के हैं.

26 जनवरी को आकाश से आखिरी बार बात हुई, जब वह मैक्सिको की दीवार कूदकर अमेरिका पहुंच गया था और वहां चौकी में पकड़ा गया था. कुछ समय बाद उसका बॉन्ड भरना था, लेकिन उससे पहले आकाश को रिमांड का डर दिखाकर डिपोर्ट वाले कागजात पर साइन करवा लिए गए. आकाश के भाई शुभम को कल दोपहर पता चला कि उसका भाई वापिस आ रहा है क्योंकि 26 जनवरी के बाद उसकी बात नहीं हुई थी.

घर पर आया और फिर मामा के घर चला गया आकाश

बुधवार शाम को आकाश का फोन आया और बताया कि वह वापिस आ रहा है. भाई ने बताया कि आकाश का कुल 72 लाख रुपए खर्चा हो गया. उन्होंने बताया कि आकाश सुबह अपने घर पहुंचा था लेकिन बाद में यूपी अपने मामा के घर चला गया. उनके भाई ने जंगलों के कुछ वीडियो भी दिखाए हैं. परिवार की हालत बुरी हो गई है, और वे चाहते हैं कि एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई हो और कोई भी डोंकी से ना जाए. ऐसे समय में सबको साथ देने की जरूरत है.

Reality of Donky Route…Shared by haryana’s Karnal 20 Year aged boy, who got Deported from US Yesterday, Reached astatine Home, pic.twitter.com/DmNzr30tyq

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 6, 2025


आकाश ने शेयर किए कई वीडियो

आकाश ने इस दौरान अपनी यात्रा के कई वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें बच्चे, महिलाओं और अन्य लोग जंगल, कीचर और पहाड़ी रास्ते होते हुए अमेरिका जाने की कोशिश में हैं. यहां पर एक वीडियो में वह अपने कीचड़ से सन्ने हुए जूते भी दिखाता है. साथ ही  जंगल में टेंट भी दिखाए दे रहे हैं और एक बच्चे आधे कपड़े पहने हुए दिख रहा है. वीडियो में डौंकी रूट की हकीकत बयान हो रही है.

Location :

Karnal,Karnal,Haryana

First Published :

February 06, 2025, 14:43 IST

homeharyana

जंगल में टैंट, दूसरा रास्ता और फिर भी ‘आकाश’ को नसीब नहीं हुई अमेरिकी सरजमीं!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article