मोकामा: मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।अदालत ने उनकी नियमित जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कल बुधवार को एमपी -एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस मामले का फैसला सुनाया गया।
22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया था। बाद में 24 जनवरी को अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था