इटली से आ रहे थे 2 शख्स, एयरपोर्ट पर पड़ी पुलिस की नजर, चेक करते ही मचा हड़कंप

3 hours ago 1

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 06, 2025, 10:18 IST

IGI Airport Delhi: इटली के मिलान शहर से आ रहे दो कश्मीरी शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 43 और 45 साल के दो कश्मीरी शख्स की...और पढ़ें

इटली से आ रहे थे 2 शख्स, एयरपोर्ट पर पड़ी पुलिस की नजर, चेक करते ही मचा हड़कंप

आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो कश्मीरी.

IGI Air Port: सोने की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई में, सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के 10 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए. 43 और 45 साल के दो यात्री 5 फरवरी को मिलान से फ्लाइट AI-138 से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उन्हें विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया था. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं.

एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ने बताया, ‘ग्रीन चैनल पर दो यात्रियों को संदिग्ध व्यवहार के बाद रोका गया. शुरुआती बैगेज जांच में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) द्वारा की गई व्यक्तिगत तलाशी में छुपा हुआ सोना बरामद हुआ.

यहां देखें ट्वीट

The Air Intelligence Unit (AIU) of Customs, IGI Airport, New Delhi, intercepted 2 antheral passengers (aged 45, 43 years) belonging to Kashmir, arriving from Milan via Flight AI-138 connected 05.02.2025. A idiosyncratic hunt of the passengers led to the find of 10.092 kg of gold, valued… pic.twitter.com/8tWC0yB7na

— ANI (@ANI) February 6, 2025

खबर की पुष्टि करते हुए, दिल्ली कस्टम्स (एयरपोर्ट और जनरल) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर एक त्वरित ऑपरेशन में, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने 05.02.2025 को फ्लाइट AI-138 के जरिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों (आयु 45,43 वर्ष) को रोका गया. गुप्त निगरानी और प्रोफाइलिंग के दौरान, संदिग्ध व्यवहार देखा गया, जिसके कारण ग्रीन चैनल पर दोनों व्यक्तियों को रोक लिया गया. सामान की स्कैनिंग में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, DFMD अलर्ट द्वारा शुरू की गई व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत लगभग ₹7.8 करोड़ है!’

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 06, 2025, 10:16 IST

homedelhi-ncr

इटली से आ रहे थे 2 शख्स, एयरपोर्ट पर पड़ी पुलिस की नजर, चेक करते ही मचा हड़कंप

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article