Last Updated:February 06, 2025, 13:12 IST
ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक क्लासरूम के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में काफी छोटे बच्चे क्लास में पढ़ रहे हैं. तभी एक बच्चा दरवाजा खुलवाने के ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बच्ची ने कहा- धूप से काले हो जाएंगे, बारात में जाना है!
- मास्टर जी ने बच्ची की बात सुनकर हंसते हुए दरवाजा बंद करवा दिया
- वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज और कई कमेंट्स मिले
आपने एक कहावत सुनी होगी, बच्चे मन के सच्चे! बच्चों के दिमाग में और उनके जुबान पर कोई फिल्टर नहीं होता. वो जैसा सोचते हैं, वो बोल देते हैं. इस वजह से उनकी बातों को सुनकर अक्सर लोग चौंक भी जाते हैं और हंसी भी आ जाती है. एक बच्ची ने भी हाल ही में क्लासरूम के अंदर ऐसी ही बात बोली. मास्टर साहब ने क्लास का दरवाजा खुलवा दिया तो बच्ची (Girl comic reply successful people video) के ऊपर धूप पड़ने लगी. उसके बाद बच्ची ने जो बात बोली, वो सुनकर मास्टर साहब चौंक भी गए और हंसने भी लगे.
ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक क्लासरूम के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में काफी छोटे बच्चे क्लास में पढ़ रहे हैं. तभी एक बच्चा दरवाजा खुलवाने के लिए कहता है. मास्टर जी एक बच्चे को बोलते हैं कि वो दरवाजा खोल दे. जैसे ही वो दरवाजा खोलता है, धूप एक बच्ची के ऊपर पड़ने लगती है.
धूप से काली हो जाएंगी बारात जाना है… 😂 pic.twitter.com/vt8g9DZ8nY
— Lalita Rawat (@LalitaRawat_07) February 5, 2025
बच्ची की बात सुनकर मास्टर जी भी हंसने लगे
बच्ची अपनी कॉपी में कुछ लिख रही होती है, पर धूप पड़ते ही उसे अपनी खूबसूरती की चिंता होने लगती है. वो तुरंत बोलती है- धूप से काले हो जाएंगे, बारात में जाना है! मास्टर जी चौंककर उसकी बात दोहराते हैं और फिर हंसने लगते हैं. मास्टर जी तुरंत ही दरवाजे को बंद करवा देते हैं. मुमकिन है कि पहले बच्ची ने ये बात बोली होगी, जिसे सुनकर मास्टर जी को बहुत हंसी आई होगी, उसके बाद उन्होंने वीडियो बनाकर बच्ची से वही बात दोहराने को कहा होगा.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “लड़कियां बचपन से ही बहुत ध्यान रखती हैं अपना.” वहीं एक यूजर ने कहा- “खुद को अच्छे से तैयार करना ज़रूरी होता है, ताकि धूप का असर ना हो!” एक ने कहा- “बच्चों की बातें कभी-कभी दिल को खुशी से भर देती हैं.”
First Published :
February 06, 2025, 13:12 IST
क्लास का खुला दरवाजा, बच्ची के चेहरे पर पड़ने लगी धूप, सबके सामने कही ऐसी बात