Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 06, 2025, 13:14 IST
Special Paan: गर्मी के सीजन में ठंडक देने वाली पदार्थों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. ऐसे में मिंट पान लोगों के लिए उनकी पहली पसंद बन गया है. केशव पान भंडार अपने फेमस पानों के लिए पूरे राज्य के साथ पड़ोसी राज्य...और पढ़ें
ठंडाई मिंट पान
हाइलाइट्स
- लोकप्रिय है केशव पान मंदिर का ठंडाई पान
- पहली पसंद बन रहा है गर्मी में मिंट वाला ठंडाई पान
- दस हजार रुपए है गोल्ड वर्क पान की कीमत
रायपुर. गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच ठंडक देने वाले पेय और खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है. इसी क्रम में, रायपुर से ओडिशा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटेवा शहर का केशव पान मंदिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां मिलने वाले विशेष ठंडाई पान की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.
दूसरे राज्यों के अलावा विदेशियों को भी है पसंद
केशव पान मंदिर की स्थापना लगभग 50 साल पहले एक छोटे से दुकान के रूप में हुई थी. धीरे-धीरे इसकी प्रसिद्धि बढ़ती गई और आज यह एक प्रतिष्ठित स्थान बन चुका है. यहां न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि दूर-दूर से आने वाले यात्री भी रुककर पान का स्वाद लेने के लिए उत्साहित रहते हैं. दुकानदार हितेश देवांगन बताते हैं कि यहां का पान दूसरे राज्यों के अलावा विदेश में रहने वाले लोग भी खूब पसंद करते हैं.
दस हजार रुपए तक का मिलता है पान
इस दुकान की खासियत यह है कि यहां साधारण से लेकर बेहद प्रीमियम पान उपलब्ध हैं. 20 रुपए से शुरू होकर दस हजार रुपए तक के पान तैयार किए जाते हैं. खासतौर पर गोल्ड वर्क लगे पान को बहुत पसंद किया जाता है, जो इसे एक शाही अनुभव देता है. इसकी कीमत दस हजार रुपए है. गर्मियों के दौरान यहां का मिंट वाला ठंडाई पान लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस पान में इस्तेमाल होने वाले मिंट, मुलेठी, मसाले, गुलकंद इसे बेहद स्वादिष्ट और ताज़गी भरा बनाते हैं. इस पान को खाने के बाद लोगों को ठंडक का अहसास होता है, जिससे यह चिलचिलाती गर्मी में राहत का एक बढ़िया विकल्प बन चुका है.
मशहूर मिंट वाली ठंडाई पान है सबसे ज्यादा फेमस
पटेवा शहर, रायपुर-ओडिशा मार्ग पर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले ट्रक ड्राइवर, व्यापारी, और पर्यटक केशव पान मंदिर पर जरूर रुकते हैं. यहां का अनोखा स्वाद और विभिन्न प्रकार के पान, इस जगह को खास बनाते हैं. दुकान संचालक हितेश देवांगन का कहना है कि उनके पान की सबसे बड़ी खासियत शुद्धता और गुणवत्ता है. वे हमेशा ताज़े और उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री का उपयोग करते हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन स्वाद मिलता है. त्यौहार या विशेष आयोजनों के दौरान यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अगर आप भी इस गर्मी में कुछ अलग और ताज़गी भरा स्वाद लेना चाहते हैं, तो एक बार पटेवा के केशव पान मंदिर पर आकर मशहूर मिंट वाली ठंडाई पान का मजा ले सकते हैं.
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
February 06, 2025, 13:14 IST