Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 13:14 IST
Wheat Farming: गेहूं की अगेती फसल में तीसरी सिंचाई करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. कोशिश करें कि गेहूं में सिंचाई शाम के समय करें. खेत में जल निकासी बेहतर हो. जल भराव बिल्कुल भी न होने दें. नहीं तो गेहू...और पढ़ें
सिंचाई
सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: किसी भी फसल के लिए सिंचाई एक अहम प्रक्रिया रहती है. लेकिन गेहूं की फसल में इन दिनों किसान सिंचाई कर रहे हैं. खासकर जो किसान गेहूं की अगेती फसल में तीसरी सिंचाई कर रहे हैं. उनको कुछ खास एहतियात रखने की जरूरत है. ज्यादा मात्रा में सिंचाई करने से गेहूं की फसल पर पूरा प्रभाव पड़ सकता है. फसल गिर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि गेहूं में सिंचाई हल्की ही करें. इसके अलावा कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखें.
कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गेहूं की फसल में सिंचाई के लिए यह सही समय है. लेकिन जो किसान गेहूं की अगेती फसल में सिंचाई कर रहे हैं. वह ध्यान रखें कि गेहूं में हल्की सिंचाई ही करें सिंचाई इतनी करें. कि खेत में जल भराव ना हो. इसके अलावा अगर ज्यादा पानी भर जाए तो तुरंत जल निकासी कर दें.
गेहूं में हल्की सिंचाई करें
जिन किसानों ने नवंबर के पहले सप्ताह में गेहूं की फसल की बुवाई की थी. वह किसान अब गेहूं की फसल में तीसरी सिंचाई कर रहे हैं. लेकिन तीसरे सिंचाई करते समय ध्यान रखें कि हल्की सिंचाई ही करें. ज्यादा सिंचाई करने से गेहूं की फसल गिर सकती है. क्योंकि गेहूं की फसल के पौधे अब परिपक्व हो रहे हैं. और बाली निकलने की अवस्था में पहुंच चुके हैं. ऐसे में जरा सी लापरवाही की वजह से गेहूं की फसल गिर सकती है.
शाम के समय करें सिंचाई
कोशिश करें कि गेहूं की फसल में सिंचाई शाम के वक्त करें ध्यान रखें. कि सिंचाई करते समय अगर हवा ना चल रही हो तो और भी बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. क्योंकि हवा की वजह से गेहूं की फसल गिर सकती है. गेहूं में सिंचाई इतनी करें कि तत्काल जल निकासी हो जाए. खेत में जल भराव ना हो पाए.
Location :
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 13:14 IST
गेहूं में तीसरी सिंचाई करते समय भूल कर भी न करें ये गलती, वरना गिर जाएगी फसल