Last Updated:February 06, 2025, 13:16 IST
Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है, जबकि आप की सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कम है. कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहेगा. वोटिंग में 60% मतदान हुआ. दो एग्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है.
- आप की सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कम है.
- वोटिंग में 60% मतदान हुआ.
Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली चुनाव संपन्न हो गया. अब सबको नतीजों का इंतजार है. इस बीच एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है. अधिकतर एग्जिट पोल ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में भाजपा का 27 साल का सूखा खत्म हो सकता है. आम आदमी पार्टी जीत का चौका लगाने से चूक सकती है. हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन वैसा का वैसा ही रहेगा. वैसे तो सभी एग्जिट पोल भाजपा की वापसी के ही इशारे कर रहे हैं, मगर दो एग्जिट पोल ऐसे हैं, जिसने चौंका दिया है. खुद भाजपा को भी यकी नहीं है. इसलिए अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.
जी हां, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, करीब 60 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. अधिकतर एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी के 27 साल से अधिक समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. हालांकि, दो सर्वेक्षणों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. चलिए जानते हैं किसके पक्ष में कौन एग्जिट पोल.
भाजपा के पक्ष में कितने एग्जिट पोल के नतीजे?
1. ‘मैट्रिज’ का एग्जिट पोल: भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है. आप को 32 से 37 और कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है.
2. ‘पी-मार्क’ का एग्जिट पोल: भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है. इसने आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई है.
3. ‘पीपुल्स इनसाइट’ का एग्जिट पोल: भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं. आप को 25-29 सीटों पर समिट सकती है. कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
4. ‘पीपुल्स प्लस’ का एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल में भाजपा की सुनामी दिखाई दे रही है. भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं. वही आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.
5. ‘पोल डायरी’ का एग्जिट पोल: भाजपा को 42-50 सीट मिल सकती हैं और आप 18-25 सीट के साथ सत्ता से बाहर हो सकती है. कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा दो सीटें मिल सकती हैं.
6. चाणक्य स्ट्रेटजीज का एग्जिट पोल: भाजपा को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. आप को 25 से 28 और कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं.
आप के पक्ष में कितने एग्जिट पोल?
‘माइंड ब्रिंक’ का एग्जिट पोल: इस पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. ‘माइंड ब्रिंक’ के मुताबिक, आप को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं और भाजपा को 21 से 25 और कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिलने का अनुमान है.
‘वी प्रीसाइड’ का एग्जिट पोल: आम आदमी पार्टी को 46 से 52 मिलने की संभावना जताई गई है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के लिए खाता खोलना मुश्किल हो सकता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 13:16 IST