Last Updated:February 06, 2025, 13:17 IST
भारत और इंग्लैंड के वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे में डेब्यू किया।
![विराट कोहली पहले वनडे के प्लेइंग XI से बाहर, क्यों लिया गया ये फैसला? विराट कोहली पहले वनडे के प्लेइंग XI से बाहर, क्यों लिया गया ये फैसला?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rohit-sharma-and-virat-kohli-vs-neth-2025-02-0a4003884875c833379d7b1775cd6887.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विराट कोहली पहले वनडे से चोटिल होने की वजह से बाहर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. चोटिल होने की वजह से वो आज का मैच नहीं खेल रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा वनडे में डेब्यू किया है. यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को उनके वनडे कैप्स दिया गया है. इसका मतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आज अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं. कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी को उनकी कैप दी जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित को उनकी वनडे कैप सौंपी.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 13:17 IST