Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 07:15 IST
Himachal Pradesh Weather Update Today: हिमाचल में आए पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश मौसम बदल दिया है. बारिश और बर्फबारी के बाद अब शीतलहर अपना प्रकोप दिखाएगी. जानें मौसम का हाल..
हिमाचल में 6 और 7 फरवरी को कोल्ड वेव का अलर्ट
हाइलाइट्स
- 6-7 फरवरी को हिमाचल में कोल्ड वेव और कोहरा रहेगा
- कुल्लू के कोठी में 33 सेंटीमीटर सबसे अधिक बर्फबारी हुई
- चंबा के सलूणी में 35 मिलीमीटर सबसे अधिक बारिश दर्ज
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद 6 फरवरी से एक बार फिर मौसम साफ होगा. बीते 24 घंटे में कुल्लू के कोठी में सबसे अधिक बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, चंबा के सलूणी में सबसे अधिक बारिश हुई. प्रदेश के लोगों के लिए यह बारिश और बर्फबारी राहत लेकर आई है. इससे किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. लेकिन, 6 फरवरी के बाद एक बार फिर मौसम साफ होगा. इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में 6 और 7 फरवरी को कोल्ड वेव और कोहरा देखने को मिलेगा.
कोठी में 33 सेंटीमीटर सबसे अधिक बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 में एक पश्चिमी विक्षोभ ने हिमाचल में प्रवेश किया था. इसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली थी. इसमें सबसे अधिक बर्फबारी जिला कुल्लू के कोठी में 33 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक बारिश जिला चंबा के सलूणी में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला शिमला और कांगड़ा में तूफान और ओलावृष्टि भी दर्ज किया गया. प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों में गर्जन की गतिविधियां भी देखने को मिलीं.
फरवरी में सामान्य से अधिक तापमान
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी माह में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. एक्सटेंडेड वेदर फोरकास्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया है. लेकिन, बीते 24 घंटे में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. इसमें शिमला में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, आगामी कुछ दिनों तक भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके बाद प्रदेश के तापमान में उछाल दर्ज किया जाएगा. तापमान में बढ़ोतरी का कारण पर्याप्त बारिश का न होना है. इससे मौसम के साथ साथ तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 07:15 IST