Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 00:41 IST
Bihar Viral News: सलीम अंसारी की शादी 11 साल पहले जुबैदा खातून से हुई थी जिसे दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले सलीम अंसारी का प्रेम प्रसंग शबाना खातून से शुरू हुआ. इस बीच सलीम अंसारी, 31 जनवरी को ...और पढ़ें
![पति घर नहीं आया तो सौतन के पास पहुंची बीवी, देखते ही हुई मारपीट, फिर जो हुआ... पति घर नहीं आया तो सौतन के पास पहुंची बीवी, देखते ही हुई मारपीट, फिर जो हुआ...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/5ladai-2025-02-6edae3dc39cd5f0572fa79d7e82f8ef1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जमुई की दो महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- दो पत्नियों के बीच सड़क पर मारपीट हुई।
- पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ की।
- सलीम अंसारी 8 दिन से लापता, पुलिस जांच कर रही है।
जमुई. शहर के कृष्णपट्टी मोहल्ले में शौहर के लिए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. दोनों के बीच जमकर सड़क पर ही उठापटक हुआ. दोनों महिलाओं के बीच हो रहे युद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दोनों महिलाओं के बीच की कुश्ती सड़क पर आ गई. दोनों एक-दूसरे को पीटती, मारती और जमीन पर पटकती दिखाई दीं. इनका हंगामा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर थाने चली गई.
बताया जा रहा है कि जिले के खैरा इलाके के गरही की रहने वाली जुबैदा खातून की शादी सलीम अंसारी से 11 साल पहले हुई थी. अब बीते 2 साल से सलीम अंसारी का प्रेम प्रसंग दूसरी महिला शबाना खातून से चल रहा था. एक सप्ताह पहले शबाना और सलीम ने शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर जुबैदा और सलीम के बीच विवाद हुआ और सलीम कहीं चला गया. जब सलीम घर नहीं आया तो फिर अपने पति की तलाश में जुबैदा खातून, शबाना के पास पहुंच गईं और अपने पति के बारे में पूछताछ करने लगीं. पहली पत्नी जुबैदा का आरोप है कि उसकी सौतन ने उसके पति को कहीं छुपा कर रखा है.
दोनों महिलाओं ने कहा 8 दिन से सलीम का पता नहीं
फिलहाल यह मामला महिला थाना पहुंचा है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी पत्नी का कहना है कि सलीम अंसारी 8 दिन से उसके पास भी नहीं आया है. जानकारी के अनुसार खैर इलाके के देवलाटांड़ के रहने वाले सलीम अंसारी की शादी 11 साल पहले जुबैदा खातून से हुई थी जिसे दो बच्चे भी हैं. सलीम अंसारी केरल में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले सलीम अंसारी का प्रेम प्रसंग शबाना खातून से शुरू हुआ. इस बीच सलीम अंसारी 31 जनवरी को अपनी पहली पत्नी और बच्चे को छोड़ अपनी प्रेमिका के पास आ गया और उससे निकाह कर लिया.
पहली पत्नी जुबैदा तलाश करती हुई शबाना के पास पहुंची और फिर…
जब इस बात की जानकारी पहली पत्नी जुबैदा खातून को लगी तब वह अपने पति की तलाश में शबाना के पास पहुंची जहां पति की मांग करते हुए दोनों उलझ गईं. फिर दोनों में मारपीट हुआ जमकर उठा पटक हुई और लोग तमाशा देखते रहे. यही नहीं मोहल्ले की गली से निकलकर यह लोग शहर के कचहरी चौक के पास सड़क पर भी धक्का मुक्की करते दिखे. यहां भीड़ जुट गई और फिर लोगों ने पुलिस को बुला लिया. जुबैदा खातून का कहना है कि शबाना उसके पति को किडनैप करके रखी है उसके दो बच्चे हैं वह कहां जाए? वहीं शबाना खातून का यह कहना है कि शादी के बाद वह नहीं मिला है; वह भी उसे ढूंढ रही है.
क्या सलीम कहीं और चला गया है? पुलिस जांच में होगा खुलासा
इस मामला को देख यह चर्चा होने लगी है कि आखिर इन दोनों महिला को धोखा देकर सलीम कहां चला गया? इन दोनों महिलाओं को चाहिए कि पहले वे सलीम ढूंढे. इस मामले में महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने कहा कि दोनों महिलाओं को थाने लाया गया है. इनसे पूछताछ हो रही है. अगर कोई आवेदन देगा तो कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Jamui,Jamui,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 00:41 IST