Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 23:56 IST
Kashi Vishwanath Dham : 26 फरवरी को इस बार महाशिवरात्रि का महापर्व है.इस दिन भोर में 2 बजकर 15 मिनट पर बाबा की मंगला आरती की जाएगी.इसी आरती के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर पूरी रात जगेंगे बाबा विश्वानाथ
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ पूरी रात जगेंगे.
- 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद कपाट खुलेंगे.
- इस बार 15 लाख भक्तों के आने की संभावना.
वाराणसी. भोले की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है. महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों के लिए पूरी रात जगेंगे. महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण भक्तों के भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. उसके बाद अनवरत बाबा अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
माना जा रहा है इस बार महाशिवरात्रि पर 15 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेक सकते हैं. इसी को देखतें हुए मंदिर प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 26 फरवरी को इस बार महाशिवरात्रि का महापर्व है. इस दिन भोर में 2 बजकर 15 मिनट पर बाबा की मंगला आरती की जाएगी. इसी आरती के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
अगले दिन मंगला आरती नहीं
मंगला आरती के बाद सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर बाबा विश्वानाथ की मध्यान भोग आरती होगी. उसके बाद उस दिन अन्य सभी आरती निरस्त रहेगी. इतना ही नहीं रात में मंदिर के कपाट भी नहीं बंद होंगे और अगले दिन प्रातः बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती भी नहीं होगी. विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के सहूलियत के लिए सिर्फ और सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है. इस दिन किसी को श्रद्धालु या वीआईपी को गर्भगृह में प्रवेश भी नहीं मिलेगा. भक्तों की भारी भीड़ और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है.
Location :
Varanasi Cantonment,Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 23:56 IST
Mahashivratri 2025 : भक्तों के लिए रातभर जगेंगे बाबा विश्वनाथ, होंगे ये इंतजाम