नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के नतीजे सामने हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP को बंपर बहुमत मिलता दिखाया गया है. अगर 8 फरवरी को एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं, तो BJP 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. BJP ने इस चुनाव में CM रहते अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास के मेंटेनेंस पर हुए करोड़ों के खर्च को चुनावी मुद्दा बनाया था. PM मोदी ने इसे 'शीशमहल' टैग दिया था. अब एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद 'शीशमहल' को लेकर AAP और BJP में नोकझोंक भी देखने को मिली है.
NDTV ने अपने शो में सवाल किया कि अगर दिल्ली में BJP की सरकार बनी, तो क्या नए मुख्यमंत्री का एड्रेस भी वही 'शीशमहल' होगा? इसी सवाल पर BJP और AAP नेताओं की नोकझोंक हुई. BJP नेता विजय गोयल ने NDTV से कहा, "अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है, तो हमारा मुख्यमंत्री 'शीशमहल' में नहीं रहेगा."
गोयल ने कहा, "CM हाउस को आप कुछ भी बनाओ. इसे दिल्ली हाउस बनाओ... इसे आप करप्शन का म्यूजियम बना दो, ताकि भ्रष्टाचार करने वाले लोग वहां आकर प्रेरित हो सके. मेरी राय में BJP की सरकार बनी, तो CM को 'शीशमहल' में नहीं रहना चाहिए."
'अगर हमारी सरकार बनी तो हमारा मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा',BJP नेता विजय गोयल
देखिए LIVE: https://t.co/N1tMTSE5sN#NDTVPollOfPolls |#ElectionsWithNDTV | #ExitPoll |@akhileshsharma1 | @awasthis pic.twitter.com/skWTCxQNeC
— NDTV India (@ndtvindia) February 5, 2025उन्होंने आगे कहा, "जैसे शीला दीक्षित को बंगला अलॉट किया गया था, ठीक वैसे ही नई सरकार CM को जो भी बंगला अलॉट करेगी, वो वहीं रहेंगे. हालांकि, ये मेरी राय है. CM कहां रहेगा ये तो आने वाली सरकार तय करेगी."
AAP ने क्या दिया जवाब?
विजय गोयल के इस बयान पर AAP ने पलटवार किया. AAP प्रवक्ता निवान शर्मा ने कहा, "विजय गोयल सही कह रहे हैं. क्योंकि 'शीशमहल' में अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. आप तमाम सर्वे देख लीजिए. BJP का ट्रैक रिकॉर्ड चेक कर लीजिए. जो मुद्दे इनके 2015 में थे. 2020 में थे. आज भी वही मुद्दे हैं. 100 फीसदी अरविंद केजरीवाल ही CM बनेंगे और 'शीशमहल' में रहेंगे."
खुद को आम आदमी कहने वाले @ArvindKejriwal की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी!
जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है!
शानदार Gym-Sauna Room-Jacuzzi की कीमत!
• Marble Granite Lighting→ ₹ 1.9 Cr.
•Installation-Civil… pic.twitter.com/QReaeNMRQ8
क्या है 'शीशमहल' विवाद?
PM मोदी ने दिल्ली में 6, फ्लैग रोड पर बने CM हाउस को 'शीशमहल' कहा है. यहां 2015 से 2024 तक दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल रहते थे. BJP ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने CM रहते हुए मुख्यमंत्री आवास में रेनोवेशन के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
BJP की दिल्ली यूनिट ने 4 दिसंबर 2024 को अरविंद केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू' दिखाते हुए एक पोस्टर जारी किया. इसमें लिखा था- AAP Presents करोड़ों का 'शीशमहल'. इसी से विवाद की शुरुआत हुई.
9 दिसंबर 2024 को BJP ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिल्ली के CM हाउस का आलीशान इंटीरियर दिखाया गया. BJP ने केजरीवाल पर तंज कसा, 'वे कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला.'
'शीशमहल' पर PM मोदी ने क्या कहा?
3 जनवरी को PM मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक रैली की और 'शीशमहल' का जिक्र किया. मोदी ने कहा, "मैं भी कोई 'शीशमहल' बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि देशवासियों को पक्का घर मिले. देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया."
शाह ने भी साधा निशाना
PM मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, "केजरीवाल को जब दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने अपना भवन बनाने का काम किया. केजरीवाल ने 50 हजार गज में 45 करोड़ रुपये का 'शीशमहल' खड़ा कर दिया."
LG ने CBI को सौंपी जांच
मई 2023 में पहली बार ‘शीशमहल' का मामला सामने आया. एलजी ने CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद को चिट्ठी लिखकर CM हाउस रेनोवेशन मामले की जांच का काम सौंपा. सितंबर 2023 में CBI ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की. अगस्त 2024 में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने CM हाउस पर फिजूलखर्ची करने के लिए 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया था.
केजरीवाल ने दी थी सफाई
इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी 2025 को अपनी बात रखी थी. केजरीवाल ने कहा, "देशभर में 4 लाख से ज्यादा झुग्गियां और 15 लाख लोग बेघर हैं. PM मोदी का इन मुद्दों पर ध्यान क्यों नहीं जाता. उन्होंने 5 साल में सिर्फ 1,700 घर बनाए हैं."