बॉलीवुड में तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर का बोलबाला है। जब तीनों सुपरस्टार एक साथ नजर आते हैं तो इवेंट अपने आप ग्रैंड हो जाता है। बुधवार की रात उन चंद दिनों में से एक थी जब तीनों खान एक साथ किसी इवेंट में शामिल हुए। हालांकि यह पल किसी बॉलीवुड पार्टी का नहीं बल्कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म स्क्रीनिंग का था। श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ अभिनेता 'लवयापा' से थिएट्रिकल डेब्यू कर रहे हैं, जो इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। बुधवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग में तीनों खान के साथ कई अभिनेता शामिल हुए।
आमिर खान ने किया शाहरुख का स्वागत
स्क्रीनिंग में पहुंचने पर आमिर खान ने शाहरुख का स्वागत किया। जैसे ही दोनों सुपरस्टार गले मिले और शाहरुख ने आमिर के गाल पर किस दी। फोटोग्राफरों ने इस प्यारे पल को कैद कर लिया। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों सुपरस्टार के इस हाव-भाव से खुश हो गए। बाद में दोनों ने 'लवयापा' के मुख्य अभिनेता के साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए। शाहरुख खान ने नेवी ब्लू शर्ट और डेनिम पहनी थी।
यहां देखें फिल्म
सलमान खान को भारी सुरक्षा के बीच देखा गया
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भारी सुरक्षा के बीच 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म देखने के बाद सलमान और आमिर ने पैप्स के लिए पोज भी दिए। आमिर खान जहां शॉर्ट कुर्ता पैंट में नजर आए, वहीं सलमान कैजुअल जींस और टी-शर्ट में नजर आए।
यहां देखें फिल्म
फिल्म के बारे में
ओटीटी फिल्म से पहले ही डेब्यू कर चुके जुनैद और खुशी कपूर इस शुक्रवार को 'लवयापा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। बॉलीवुड की यह फिल्म युवा प्रेम कहानी और उसकी जटिलताओं के साथ मस्ती और हंसी का तड़का भी पेश करती है। 'लवयापा' का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। जुनैद और खुशी की यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।