ऑर्थर रोड जेल में शरीफुल इस्लाम का हुआ आइडेंटिफिकेशन परेड, सैफ अली खान पर हमले करने का है आरोप

2 hours ago 1
Identification parade of Shariful Islam held in Arthur Road Jail accused of attacking Saif Ali Khan Image Source : FILE PHOTO शरीफुल इस्लाम का हुआ आइडेंटिफिकेशन परेड

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों उनके घर में चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए थे। इस मामले में शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। नई जानकारी के मुताबिक, ऑर्थर रोड जेल में आज शरीफुल इस्लाप का आइडेंटिफिकेशन परेड हुआ। बुधवार सवेरे आर्थर रोड जेल में सीनियर जेलर के कमरे में आइडेंटिफिकेशन परेड किया गया। इस दौरान शरीफुल को पहचानने के लिए स्टाफ नर्स आरियामा फिलिप और आया जुनू भी वहां पहुंची थी। बारी-बारी से दोनों के सामने अन्य कैदियों के साथ शरीफुल को भी खड़ा किया गया था। पहचान परेड कोर्ट से इजाजत लेने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में होती है। पुलिस या जेल स्टाफ को पहचान परेड के दौरान मौजूद रहने की इजाजत नहीं होती है। 

फेस रिकॉग्निशन में हुई पुष्टि

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीते दिनों एक बड़ी खबर आई थी। दरअसल मुंबई पुलिस द्वारा करायी गई फेस रिकॉग्निशन में आरोपी शरीफुल का चेहरा और वारदात के दिन इमारत की सीसीटीवी में कैद तस्वीर मैच कर गई है। सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम का फेस रिकॉग्निशन की रिपोर्ट कलीना फॉरेंसिक लैब में तैयार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, फेस रिकॉग्निशन टेस्ट में सैफ अली खान के इमारत में सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी कमरे में शरीफुल की जो तस्वीर कैद हुई थी। उसका मिलान शरीफुल की गिरफ्तारी के बाद ली गई उसकी तस्वीर से फॉरेंसिक में किया गया। इसमें दोनों तस्वीर मैच हुई। इस रिपोर्ट से आरोपी शरीफुल का फेस रिकॉग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया।

सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला

बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास में कई बार चाकू से हमला किया गया। सैफ अली खान को छह चाकू के घावों के साथ पास के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला गया था। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर 30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पिता, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के पदाधिकारी हैं। आरोपी के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है। उसे फंसाया जा रहा है।

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article