Last Updated:February 05, 2025, 23:52 IST
AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का शानदार मौका है. 10वीं 12वीं वाले इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.
AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर 4 फरवरी 2025 से आवेदन प्रकिया शुरू है, जो 5 मार्च 2025 तक चलेगी.
AAI Vacancy 2025: कितने पदों पर वैकेंसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के 200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें सबसे अधिक जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस के 152 पदों पर भर्तियां हैं इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स के 47 सीनियर असिस्टेंट अकाउंट के 21 और सीनियर असिस्टेंट ऑफिशियल लैंग्वेज के 4 पद शामिल हैं. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्तियां चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी.जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वह ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
AAI Recruitment 2025 Notification: किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसी तरह सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के साथ बी कॉम और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगा गया है. सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशंस, रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)के लिए 10वीं पास, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, फायर में डिप्लोमा या वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर एज लिमिट की बात करें, तो उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों पर एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की और
ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
AAI Recruitment Selection Process: कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर होंगे. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलेरी मिलेगी. सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) को 36,000–1,10,000 रुपए प्रतिमाह,
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) को 36,000 – 1,10,000 रुपए प्रतिमाह,सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)को 36,000–1,10,000 रुपए प्रतिमाह, जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)को 31,000- 92,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
First Published :
February 05, 2025, 23:52 IST