Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 23:45 IST
ब्रिज पवन सेतु कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है. हालांकि, बनने के एक साल बाद भी इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है, जिसके चलते पर्यटक इस अद्भुत पुल पर चलने का रोमांच महसूस करने से वंचित ह...और पढ़ें
फोटो
चित्रकूट: चित्रकूट धार्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट को ‘तीर्थों का तीर्थ’ कहा जाता है.यह क्षेत्र न केवल मंदिरों के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां के दर्शनीय पर्यटक स्थल भी बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करते हैं.इसी कड़ी में यूपी सरकार ने चित्रकूट जिले के टिकरिया तुलसी जलप्रपात में प्रदेश का पहला स्काई वॉक ग्लास ब्रिज तैयार किया है. जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 71 लाख रुपये है.
यह ब्रिज पवन सेतु कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है. हालांकि, बनने के एक साल बाद भी इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है, जिसके चलते पर्यटक इस अद्भुत पुल पर चलने का रोमांच महसूस करने से वंचित हैं,इस पुल की संरचना धनुष-बाण के आकार की है.जिसमें बाण की लंबाई: खाई की ओर 25 मीटर,धनुष की चौड़ाई 35 मीटर है.यह पुल बिहार के राजगीर में बने स्काई वॉक ग्लास ब्रिज की तर्ज पर निर्मित किया गया है,शीशे के इस पुल पर चलने वाले पर्यटक आसमान में तैरने का अनोखा अनुभव ले पाएंगे.
पर्यटकों ने कही ये बात
लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों से आने वाले पर्यटकों ने इस स्थान को सोशल मीडिया वीडियो देखकर घूमने के लिए चुना. लेकिन उद्घाटन न होने के कारण उनकी उम्मीदें अधूरी रह गईं.एक पर्यटक ने बताया, स्थान बेहद सुंदर है, लेकिन ब्रिज पर चलने का मौका नहीं मिल पाया. हम सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इसका उद्घाटन करें ताकि पर्यटक इस अनोखे अनुभव का आनंद ले सकें.
डीएफओ ने दी जानकारी
चित्रकूट डीएफओ प्रत्यूष कुमार कटियार ने ऑफ कैमरा लोकल 18 को बताया कि स्काई वॉक ब्रिज बनकर पूरी तरह तैयार है। उद्घाटन से पहले इसकी सेफ्टी जांच की जाएगी,सेफ्टी टीम यह तय करेगी कि एक बार में कितने लोग पुल पर जा सकते हैं,और संभावित दुर्घटनाओं की स्थिति में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी,इन जांचों के पूरा होने के बाद ब्रिज आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Location :
Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 23:45 IST