Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 22:24 IST
2025 Mahakumbh Guru Diksha : यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से इन विदेशी श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म को अंगीकार किया. इस पावन महाकुंभ के दौरान अब तक 200 से अधिक विदेशियों ने सनातन की दीक्षा हासिल क...और पढ़ें
दीक्षा लेते विदेशी संत
प्रयागराज. युद्धग्रस्त होती दुनिया में विदेशी लोगों को शांति का संदेश देता सनातन अपनी ओर खींच रहा है. लोग तनाव, बीमारियां, नशा और किसी प्रिय के खोने के बाद शांति खोजते हुए सनातन की गोद में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को कुंभ नगर के सेक्टर-17 में शक्तिधाम आश्रम में अनूठा नजारा देखने को मिला. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी से दीक्षा लेकर सनातन धर्म को अंगीकार कर लिया.
इस मौके पर विदेशी श्रद्धालु ओम नमः शिवाय की धुन पर नाचते-गाते दिखे. सनातन धर्म में आकर उनके चेहरे पर अद्भुत शांति दिखाई पड़ी. लोकल 18 से बातचीत में जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि हजारों साल पुराना सनातन धर्म अपने आप में अद्भुत है. नशे और तनाव में डूबे हुए आज के युवाओं को सही राह सनातन ही दिखा सकता है. इसी वजह से लोग सनातन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और उसे अपना रहे हैं.
शांति का मार्ग
आयरलैंड में सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले डेविड हैरिंगटन का कहना है कि सनातन की सरलता उन्हें सात समुंदर पार भारत की तरफ खींच लाई. वो कहते हैं कि सनातन एक ऐसी अकेली जीवन पद्धति है जो आप पर कुछ थोपती नहीं हैं. इसकी सहजता और सरलता मुझे शुरू से ही सम्मोहित करती थी. महाकुंभ के अद्भुत और पावन अवसर पर मैंने सनातन को स्वीकार किया है जो मुझे असीम शांति और आनंद का अनुभव करा रहा है.
गुरु दीक्षा से अभीभूत
फ्रांस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ओलिवियर गिउलिरी कहते है कि जीवन में सब कुछ होने के बाद भी एक अधूरापन था. मैं अपने आप को तलाश रहा था और वो तलाश सनातन में आकर समाप्त हुई. जगद्गुरु साईं मां के सानिध्य में मेरे जीवन को एक नई दिशा मिली और आज उनसे गुरु दीक्षा लेकर इसे अंगीकार किया है. इसके लिए महाकुंभ से बड़ा अवसर मेरे जीवन में शायद ही कभी आ सकता था. मैं गुरु दीक्षा लेकर अभीभूत हूं.
दीक्षा लेनेवालों में संयुक्त राज्य अमेरिका में वास्तुकार मैथ्यू लॉरेंस, कनाडा में चिकित्सक आंद्रे अनात, अमेरिका में ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले जेनी मिलर, कनाडा में आईटी डेवलपर मैथ्यू सावोई, बेल्जियम में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सलाहकार क्रिस्टेल डी कैट भी शामिल हैं.
डेढ़ दशक से सक्रिय
जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी के सानिध्य में अभी तक शक्ति धाम के शिविर में इस पावन महाकुंभ के दौरान 200 से अधिक विदेशियों ने सनातन की दीक्षा प्राप्त की है. मॉरीशस के एक ब्राम्हण परिवार में जन्मी जगद्गुरु साईं मां हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में पिछले डेढ़ दशक से सक्रिय हैं. वर्ष 2019 में साईं मां से प्रेरित होकर नौ विदेशी मूल के शिष्यों ने संत परंपरा को आत्मसात करते हुए हिंदू धर्म को अंगीकार किया था. उन सभी को महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त हुई थी जिनमें तीन महिला संत भी शामिल हैं. साईं मां के भक्तों में 12 देशों से अधिक के निवासी हैं जो अब हिंदू धर्म स्वीकार कर चुके हैं. उनके भक्त जापान, अमेरिका, इजरायल और फ्रांस समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में फैले हुए हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 22:24 IST