श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकियों की गोली का शिकार हुए एक पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता के. सुनील शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा और पूर्व विधायक रवींद्र रैना ने पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे के परिवार से मुलाकात की। PDP की नेता इल्तिजा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने संवेदनाएं व्यक्त कीं।
‘यह निंदनीय है और अपराधियों को सजा दी जाएगी’
बीजेपी नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान ने एक गिरोह तैयार किया है जो निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को निशाना बना रहा है क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास से निराश है। रैना ने कहा, ‘यह निंदनीय है और अपराधियों को सजा दी जाएगी।’ बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने कश्मीर में बड़ी संख्या में हुई मौतों के लिए सत्तारुढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिम्मेदार ठहराया। खासकर, तब जब उमर अब्दुल्ला ने 2010 में पहली बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। नेता प्रतिपक्ष शर्मा ने आरोप लगाया, ‘मेरा मानना है कि 1931 से लेकर आज तक जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है उसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार है।’
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा और पार्टी नेता रविंदर रैना ने कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पूर्व सैन्यकर्मी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बुरी तरह भड़के सुनील शर्मा
शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बरसते हुए कहा, ‘कश्मीर में जो खून-खराबा हुआ है, उसके लिए मूल रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार है। मैं पार्टी को याद दिलाना चाहता हूं कि महज 10 दिनों में 110 लोगों की हत्या करने वाला उनका मुख्यमंत्री ही था।’ शर्मा ने NC के प्रवक्ता इमरान नबी डार के पहले के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार के बारे में केंद्र के दावे गलत साबित हुए हैं।
‘क्या वे भूल गए हैं कि उपराज्यपाल किस पार्टी से हैं?’
शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डार ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए क्योंकि वे पूर्व सैनिक की मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया या किसी पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन क्या वे भूल गए हैं कि उपराज्यपाल किस पार्टी से हैं? यह उपराज्यपाल ही हैं जो कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं।’ इल्तिजा मुफ्ती ने वागे के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा कि वागे परिवार ने अपना एकमात्र कमाने वाला सदस्य खो दिया है। मुफ्ती ने कहा, ‘परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए।’
कुलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पूर्व सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग कैंडल मार्च में हिस्सा लेते हुए।
‘अधिकारी एक शख्स के गुनाह की सजा सभी को दे रहे’
मुफ्ती ने आगे कहा, ‘इस घटना की जांच का आदेश भी दिया जाना चाहिए क्योंकि परिवार के सदस्यों को आशंका है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।’ पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की हत्या के बाद बड़ी संख्या में युवाओं को हिरासत में लिए जाने पर मुफ्ती ने कहा कि अधिकारी एक शख्स के गुनाह की सजा सभी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या हम सब आतंकवादी हैं? डर का माहौल है। लोगों ने मुझे बताया कि डर के मारे रात को नींद नहीं आती। कश्मीर को खुली जेल बना दिया गया है।’
भतीजी को बचाने के प्रयास में वागे को लगीं कई गोलियां
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी व 13 साल की भतीजी को घायल कर दिया था। पिस्तौल से लैस 2 आतंकवादी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीहीबाग में मंजूर अहमद वागे के आवास पर पहुंचे थे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चलाई थीं। प्रादेशिक सेना के पूर्व सदस्य वागे को अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में कई गोलियां लग गई थीं। घटना के बाद तीनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई।