Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 19:17 IST
Indian Railways: बोकारो के रास्ते चलने वाली धनबाद - नासिक रोड - धनबाद स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी की गई है. लिहाजा इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है. यह गाड़ी अब 2 मार्च 2025 तक संचालित की जा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धनबाद-नासिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े
- ट्रेन अब 2 मार्च 2025 तक चलेगी
- झारखंड, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र से होकर गुजरती है
बोकारो. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद – नासिक रोड – धनबाद स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इस गाड़ी के फेरे में विस्तार करने का फैसला लिया है. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिए गए इस निर्णय से धनबाद-नासिक रूट के यात्रियों को काफी लाभ होगा. यह गाड़ी चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही है.
स्पेशल ट्रेन का शेड्यूलः
गाड़ी संख्या 03397 धनबाद – नासिक रोड स्पेशल दिनांक 28 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर 00:35 बजे बोकारो रूकते हुए क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 07.00 बजे नासिक रोड पहुंचती है.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड – धनबाद स्पेशल दिनांक 02 मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 08.55 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 18:50 बोकारो रूकते हुए 21.00 बजे धनबाद पहुंचती है.
4 राज्य से होकर गुजरती है ट्रेन
बता दें कि यह स्पेशल देश के विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ती है. इन राज्यों के कई मुख्य शहरों जैसे धनबाद, बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, जबलपुर, नासिक रोड स्टेशन पर रूकते हुए चलती है. इससे न केवल लोगों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में भी सुविधा होगी.
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य ले लें. यात्रा के दौरान किसी भी तरह की पारेसानी होने से यात्री रेलवे के नंबर 139 में संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 19:17 IST