Vivo V50 Launch: लॉन्‍च से पहले स्‍मार्टफोन के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन हुए कंफर्म

2 hours ago 1

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 05, 2025, 21:46 IST

Vivo, चीनी कंपनी, भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स के साथ 18% हिस्सेदारी रखती है. Vivo V50 तीन रंगों में आएगा और इसमें 50MP ZEISS कैमरा सेटअप होगा. यह Android 15 आधारित FunctouchOS 15 पर चलेगा.

 लॉन्‍च से पहले स्‍मार्टफोन के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन हुए कंफर्म

लॉन्‍च से पहले इसके कुछ स्‍पेस‍िफ‍िकेशन कंफर्म हो गए हैं.

हाइलाइट्स

  • Vivo V50 तीन रंगों में आएगा: रोज रेड, स्‍टारी ब्‍लू, टाइटेन‍ियम ग्रे.
  • फोन में 50MP ZEISS कैमरा सेटअप होगा.
  • Vivo V50 Android 15 आधारित FunctouchOS 15 पर चलेगा.

नई द‍िल्‍ली. स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo भले ही चीनी हो, लेक‍िन भारत में इसके सबसे ज्‍यादा यूजर्स हैं. साल 2024 की चौथी तिमाही की बात करें तो Vivo के पास भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे बड़ी 18% हिस्सेदारी है. इससे ये पता चलता है क‍ि भारत में स्‍मार्टफोन यूजर्स को Vivo के हैंडसेट्स खास पसंद आ रहे हैं. अब कंपनी भारत में एक नया हैंडसेट Vivo V50 लाने वाली है. इससे पहले कंपनी ने भारत में Vivo V40 को लॉन्‍च क‍िया था.

जैसे-जैसे Vivo V50 सीरीज के लॉन्‍च की तारीख करीब आ रही है, कंपनी उसके फीचर्स और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन्‍स के बारे में काफी कुछ कंफर्म कर रही है. कंफर्म हुई जानकार‍ियों में एक ये भी है क‍ि Vivo V50 तीन कलर्स में आएगा. इसके साथ ही, यह काफी पतला हैंडसेट होगा. इसमें सुपर बड़ी बैटरी होगी. आइये इस हैंडसेट के बारे में उन स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में जानते हैं, ज‍िसके बारे में कंपनी ने कंफर्मेशन दे दी है.

यह भी पढ़ें : 5G Smartphones Under 10000: कम बजट में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन, फोन से लेकर बैटरी तक जोरदार

Vivo V50 सीरीज के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन (कंफर्म) 
Vivo V50 तीन कलर्स में आ रहा है- रोज रेड, स्‍टारी ब्‍लू और टाइटेन‍ियम ग्रे.  Vivo ने ZEISS के साथ म‍िलकर इसका कैमरा स‍िस्‍टम तैयार क‍िया है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा होगा और एक 50MP ZEISS अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा. सेल्‍फी के ल‍िए फोन में फ्रंट में 50MP ZEISS ग्रुप सेल्‍फी कैमरा म‍िलेगा. फोन के कैमरा में लैंडस्‍केप पोरट्रेट, स्‍ट्रीट पोरट्रेट और क्‍ल‍िस‍िक पोरट्रेट जैसे मोड देखने को म‍िलेंगे.

इसके अलावा Vivo V50 फोन को IP68 और IP69 रेट‍िंंग म‍िली है. फोन को ज्‍यादा सुरक्ष‍ित बनाने के ल‍िए इसके टॉप पर डायमंड शील्‍ड ग्‍लास लगाया गया है, ज‍िसे कंपनी ने जर्मनी की कंपनी Schott के साथ म‍िलकर तैयार क‍िया है. फोन में स्‍मार्ट AI फीचर होगा. Vivo V50 , Android 15 आधार‍ित FunctouchOS 15 आउट ऑफ द बॉक्‍स के साथ आएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 21:46 IST

hometech

Vivo V50 Launch: लॉन्‍च से पहले स्‍मार्टफोन के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन हुए कंफर्म

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article