Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 21:55 IST
Shivpuri News: ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास बेहिसाब कैश, सोना और प्रॉपर्टी मिली है. इस बारे में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है और 24 क...और पढ़ें
![सरकारी टीचर के पास मिला ऐसा खजाना, देखते ही EOW के उड़े होश, जानें क्या मिला सरकारी टीचर के पास मिला ऐसा खजाना, देखते ही EOW के उड़े होश, जानें क्या मिला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/5tt-2025-02-acc58effc4991cb309eb319f3067365f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शिवपुरी में सरकारी टीचर के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है.
हाइलाइट्स
- सरकारी टीचर के पास 8 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली।
- 24 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे छापा मारा।
- 4 लाख नकद, 23 लाख का सोना और 52 भू-खण्ड बरामद।
अशोक अग्रवाल
शिवपुरी. जिले में सरकारी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर चली EOW की कार्रवाई 10 घंटे बाद खत्म हो गई है. इस दौरान उनके पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है. साथ ही लाखों रुपए का कैश और सोना-चांदी भी मिला है. ग्वालियर के ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. जांच के दौरान इसकी सत्यता की पुष्टि हुई जिसके बाद 24 सदस्यीय टीम ने 25 पुलिस बल के साथ आज सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास सेवा काल में 38 लाख 4 हजार रुपए होने थे लेकिन कार्रवाई के दौरान 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए पाए गए. इसके बाद उन पर धारा 13 (1) ख, 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया. उनके पास से रिहायशी भवन व 11 दुकानें मिलीं हैं जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ सत्तर लाख रुपए बताई गई है.10 दुकानें पिछोर रोड पर जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए के आसपास है. इसके अलावा 52 भू-खण्ड से सबंधित रजिस्ट्री मिलीं जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए आंकी गई.
4 लाख रुपए नकद, 23 लाख का सोना बरामद
इसके अलावा नगदी 4, 71, 370 रुपए, जेवराती सोना वजन 371 ग्राम, कीमत तेईस लाख से अधिक, जेवराती चांदी वजन दो किलो आठ सौ छब्बीस ग्राम कीमत 1 लाख से अधिक, एक ट्रक जिसकी कीमत तेईस लाख, एक स्कॉर्पियो जिसकी कीमत पांच लाख के अलावा फर्नीचर, सौफा, बैड, कर्बोड, आदि कीमत दो लाख, एलसीडी टीवी और एसी कीमत एक लाख चालीस हजार, एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर कीमत पचास हजार रुपए, एक ट्रेक्टर, 05 थ्रेसर, एक टेंकर, चार ट्रॉली, तीन कल्टीवेटर कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपए आंकी गई है.
Location :
Shivpuri,Shivpuri,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 21:55 IST
सरकारी टीचर के पास मिला ऐसा खजाना, देखते ही EOW के उड़े होश, जानें क्या मिला