Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 21:27 IST
Agriculture News: छतरपुर जिले में बढ़ते तापमान से किसान परेशान हैं, क्योंकि इससे मसूर, चना और गेहूं की फसलें प्रभावित हो रही हैं. तेज धूप और बढ़ते तापमान से गेहूं में पीलापन बढ़ रहा है, जबकि चना और मसूर में कीट...और पढ़ें
बढ़ते तापमान से गेहूं पौधे पीले पड़ रहे हैं
हाइलाइट्स
- छतरपुर में बढ़ते तापमान से फसलों को नुकसान हो रहा है.
- गेहूं, चना और मसूर की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
- किसान तापमान वृद्धि से उत्पादन घटने की चिंता में हैं.
छतरपुर. छतरपुर जिले में बढ़ते तापमान से किसान चिंतित हो रहे हैं. क्योंकि बढ़ते तापमान से कई फसलों को नुकसान हो रहा है. किसानों के मुताबिक बादल और बढ़ते तापमान से मसूर में माहू,चने में सूंड़ी और गेहूं फ़सल में पीलापन बढ़ रहा है.
किसान वैद्यनाथ बताते हैं कि पिछले हफ्ते से जो तापमान में वृद्धि हुई उसकी वज़ह से बहुत सी फसलों को नुकसान हो रहा है. चना में सूंड़ी लग रही है वहीं मसूर और सरसों में माहु लग रही है. वहीं गेहूं में तेज धूप से इसके पौधे झुलस रहे हैं.
बढ़ते तापमान से ये फसल सबसे ज्यादा प्रभावित
किसान बताते हैं कि बढ़ते तापमान के कारण सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को हो रहा है. क्योंकि दिन में तेज धूप निकलती है जिसकी वज़ह से गेहूं के पौधों में पीलापन बढ़ रहा है. हमारे यहां सिंचित जमीन नहीं है इसलिए पानी भी नहीं लगा पाते हैं.
पिछले साल नहीं बढ़ा था तापमान
किसान बताते हैं कि पिछले साल इतनी जल्दी गर्मी नहीं हुई थी लेकिन इस बार तापमान में वृद्धि हुई है.अभी 15 फरवरी तक ठंड होनी ही चाहिए थी. पिछले साल इसी समय के दौरान तापमान सामान्य था.वहीं इस बार लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ गया है जिससे दिन में बहुत तेज धूप हो रही है. पिछले साल चना फ़सल में ही सूंड़ी लगी थी. सुबह और रात में ही हल्की ठंड होती है इसके अलावा पूरे दिन तेज धूप रहती है.
फसलों का उत्पादन घट जाएगा
किसान बताते हैं कि तेज धूप और बढ़ते तापमान से फसलों की पौधों की फलियों का विकास नहीं हो पाएगा. क्योंकि बढ़ते तापमान से फलियां छोटी होंगी और जल्दी पकने लगेंगीं. अगर आने वाले दिनों में तापमान में कमी नहीं हुई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे. किसानों के घरों में सिर्फ बीज ही पहुंच पाएगा.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 21:27 IST
किसानों की मुश्किलें बढ़ीं... तापमान में वृद्धि, फसलों पर हो रहे खतरनाक असर!