Last Updated:February 05, 2025, 21:36 IST
Delhi Exit Polls Result: दिल्ली चुनाव में 9 एग्जिट पोल में से 7 के नतीजे बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनने जा रही है. ऐसे में क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दिल्ली चुनाव में एग्रेसिव कैंपेन ने...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीजेपी को 9 में से 7 एग्जिट पोल में बहुमत मिल रहा है.
- राहुल गांधी के कैंपेन से 'आप' को कितना नुकसान हुआ?
- क्या 2 सीट जीतकर किंग मेकर की भूमिका निभाएगी कांग्रेस?
Delhi Exit Polls Result: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे से बीजेपी बमबम हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी नेताओं के चेहरे पर मायुसी की लकीरें साफ नजर आ रही हैं. वहीं, क्रांग्रेस पार्टी के नेताओं को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हार से खुशी मिल रही है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद टेलीविजन चैनलों पर आप, बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों ने कांग्रेस के रोल पर कहना शुरू कर दिया है कि ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे’. वहीं, आम आदमी पार्टी भी अबू खुलकर कांग्रेस पर निशाना साधने लगी है. हालांकि, आप नेता लगातार बोल रहे हैं कि एग्जिट पोल के नतीजे आप के खिलाफ आते रहे हैं. लेकिन, उसके बाद भी हम ही जीतेंगे. अब 8 फरवरी को सबका इंतजार है. लेकिन, अगर अरविंद केजरीवाल हारते हैं तो क्या राहुल गांधी को ‘आप’ जिम्मेदार ठहराएगी?
5 फरवरी को तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी जीतती नजर आ रही है. बीजेपी को 9 सर्वे एजेंसियों में से 7 ने बहुमत दिखाया है, जिसमें चार ने तो जबरदस्त बहुमत 50 सीट तक दे दी है. दिल्ली में 1997 के बादग एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती एग्जिट पोल में नजर आ रही है. लेकिन, दिल्ली के बीते तीन विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे से ‘आप’ में थोड़ी बहुत आशा की किरण लग रही है. क्योंकि, तीनों विधानसभा में आप को एग्जिट पोल में कम सीटें आईं थीं. 2020 के एग्जिट पोल में तो बीजेपी की सरकार बन गई थी. लेकिन, जब असली नतीजे आए तो आप ने बाजी मार ली.
क्या डूब रही केजरीवाल की नाव?
हालांकि, इस बार के एग्जिट पोल के नतीजे में बदले इसकी संभावना इस वजह से भी कम लग रही है क्योंकि इस बार बजेपी औऱ कांग्रेस ने भी आप को उसी के फ्री पॉलिटिक्स पर घेरा है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार, शीशमहल और एंटी इन्कंबेंसी फैक्टर खूब काम किया है. इसके साथ ही मिडिल क्लास में आय़कर में छूट और आठवां वेतनमान लागू होना बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. बची-खुची कसर कांग्रेस पार्टी ने दमदार तरीके से चुनाव लड़कर पूरी कर दी. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इस चुनाव में केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही शीला दीक्षित के किए कामों को देखकर भी झुग्गी-झोपड़ी वोटर्स और अल्पसंख्यकों ने कुछ हदतक कांग्रेस को वोट किया. जिसका खामियाजा आप को भुगतना पड़ा.
राहुल गांधी ने बिगाड़ा केजरीवाल का खेल?
हालांकि, कांग्रेस का इस चुनाव में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. लेकिन, कुछ एग्जिट पोल में 0-2 सीटें दी गई है. ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी बहुमत से एक-दो सीट दूर रहती है तो एक बार फिर से उनको राहुल गांधी के पास जाना होगा. शायद, कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बातचीत के बाद कांग्रेस पार्टी अरविंद केजरीवाल को समर्थन भी दे सकती है. लेकिन, इस चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर डबल डीजिट में आता है तो आप को बड़ा नुकसान हो सकता है.
आपको बता दें कि पीपुल्स प्लस ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 51-60 सीट दी है. वहीं, आप को सिर्फ 10-19 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज की सर्वे में बीजेपी को 35-39 और आप को 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को भी शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है. पी-मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39-49 सीटें और आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. पीपुल्स इनसाइट के सर्वे में बीजेपी को 40-44 सीटें और आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं. पोल डायरी के सर्वे में बीजेपी को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीटें औऱ कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 21:36 IST