Last Updated:February 05, 2025, 19:17 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @nag_vijji पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दो बूढ़ी औरतें आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हो रही है, कि अगर वास्तव में दोनों को डंडे लग ज...और पढ़ें
!['रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया!' आपस में भिड़ीं बूढ़ी औरतें! 'रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया!' आपस में भिड़ीं बूढ़ी औरतें!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/elderly-women-fighting-on-road-video-2025-02-5b01d48d54b097c904c80b0f4a019f9b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महिलाएं आपस में रोड पर लड़ रही हैं. (फोटो: Instagram/@nag_vijji)
इंसान जब बूढ़ा हो जाता है तो ज्यादा ही झुंझलाने लगता है, गुस्सा करने लगता है, और एक दूसरे से लड़ने-झगड़ने लगता है. पर हाल ही में दो बूढ़ी औरतों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिनके बीच इतनी भयंकर लड़ाई होती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपके मुंह से यही मुहावरा निकलेगा- ‘रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया!’ दोनों ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं, पर एक दूसरे को डंडे से पीटते नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @nag_vijji पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दो बूढ़ी औरतें आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हो रही है, कि अगर वास्तव में दोनों को डंडे लग जाते तो चोट उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. हालांकि, दोनों में इतना दम भी नहीं है कि वो ठीक से खड़ी हो सकें, इस वजह से ये काफी सोचने वाली बात है कि आखिर उनके बीच लड़ाई का कारण क्या हो सकता है!
आपस में भिड़ीं बूढ़ी औरतें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ी औरत, जिसकी कमर भी झुक चुकी है, वो डंडा लेकर दूसरी बूढ़ी औरत को मारने के लिए अपने घर के दरवाजे पर खड़ी है. उधर दूसरी औरत को एक छोटी बच्ची डंडा लाकर देती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डंडे से डराती हैं और वार भी करने लगती हैं. डंडा उन्हें छू भी जाता है. पीली साड़ी वाली औरत के हाथ में तो छोटा डंडा है, पर दूसरी महिला के हाथ बड़ा डंडा जिससे पहली महिला को ज्यादा ही चोट लग सकती थी. पर कोई हादसा नहीं हुआ. अंत में दोनों ही पीछे हट जाती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि दोनों ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो एक दूसरे को चोट न पहुंचाएं. एक ने पूछा कि आखिर लड़ाई का कारण क्या है. एक ने कहा कि दोनों बहुत जिम्मेदारी से लड़ाई लड़ रही हैं. एक ने कहा कि दोनों 100 फीसदी अटैक कर रही हैं पर डैमेज 0 फीसदी हो रहा है.
First Published :
February 05, 2025, 19:17 IST
'रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया!' आपस में भिड़ीं बूढ़ी औरतें!