![सोने का भाव](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold Rate Today 5th February 2025 : सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव भारी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 1.06 फीसदी या 888 रुपये की बढ़त के साथ 84,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाला सोना वायदा 1.04 फीसदी या 862 रुपये की बढ़त के साथ 84,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
दिल्ली सर्राफा बाजार रहा बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सर्राफा बाजार बुधवार को बंद रहा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार की 5 फरवरी को छुट्टी रही। इसलिए आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में कोई कामकाज नहीं हुआ
चांदी में भी आई तेजी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतें भी बुधवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.37 फीसदी या 358 रुपये की बढ़त के साथ 96,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में बुधवार शाम भारी उछाल देखने को मिला है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना 0.54 फीसदी या 15.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2,891.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.80 फीसदी या 22.69 डॉलर की बढ़त के साथ 2,865.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी का वैश्विक भाव
कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव बुधवार को 0.46 फीसदी या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 32.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.34 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 32.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।