Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 05, 2025, 16:13 IST
Delhi: प्यार का वीक यानी वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. इस बीच गुलाब की कीमतें आसमान छू रही हैं. रोज डे से वैलेनटाइन वीक की शुरुआत होती है. ये 7 फरवरी को है और कपल गुलाब देकर एक-दूसरे को विश करते हैं. एक गुला...और पढ़ें
महंगा हुआ गुलाब
हाइलाइट्स
- वैलेंटाइन वीक से पहले गुलाब की कीमतें बढ़ीं.
- दिल्ली में एक लाल गुलाब 400 रुपये तक बिक रहा है.
- रोज डे पर गुलाब की कीमत 1000 रुपये तक जा सकती है.
दिल्ली. प्यार और इश्क का सप्ताह कहे जाने वाले वेलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है. पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने इश्क का इजहार करते हैं, लेकिन इस बार इश्क पर महंगाई की मार पड़ गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली-एनसीआर की सभी फूल मंडियों में गुलाब की कीमत आसमान छू रही है. गुलाब के भाव इतने बढ़ गए हैं कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
एक गुलाब की कीमत इतनी
दिल्ली-एनसीआर की सभी फूल मंडियों में जब हमने पहुंचकर गुलाब की कीमत जाननी चाही तो पता चला कि एक गुलाब 100 रुपए का मिल रहा है. कुछ दुकानदार एक लाल गुलाब को 400 रुपए में बेच रहे हैं, जबकि कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जो 10 गुलाब को 400 रुपए में बेच रहे हैं. फूल मंडियों में अलग-अलग कीमतें हैं, लेकिन जरा सोचिए, रोज डे के दो दिन पहले अगर गुलाब की कीमत इतनी महंगी है तो रोज डे, यानी सात फरवरी को इसकी कीमत 400 रुपए के ऊपर भी जाने की संभावना है.
कट सकती है जेब
व्यापारियों ने भी सात फरवरी को और महंगा गुलाब बेचने की ठान ली है, क्योंकि इसी दिन युवा हों या फिर शादीशुदा जोड़े, सभी एक-दूसरे को गुलाब देते हैं और वेलेंटाइन वीक की शुरुआत करते हैं. गुलाब देना रोमांटिक भी माना जाता है, इसीलिए लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने इश्क का इजहार करते हैं, लेकिन इस बार अपने इश्क का इजहार करने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी.
किस रंग का गुलाब कितने का
वेलेंटाइन वीक के रोज डे पर खास तौर पर सबसे रोमांटिक निशानी मानी जाती है गुलाब, वह भी लाल गुलाब. इसीलिए रोज डे से पहले लाल गुलाब की कीमत सबसे महंगी है. दिल्ली की फूल मंडी में कहीं पर लाल गुलाब 100 रुपए का तो कहीं पर 400 रुपए का एक मिल रहा है, जबकि सफेद गुलाब 150 रुपए का है और बाकी रंगों के गुलाब 100 से 300 रुपए के बीच ही मिल रहे हैं.
चौंका देगी कीमत
लाल गुलाब की कीमत 400 रुपए तक पहुंच चुकी है, जबकि व्यापारियों का कहना है कि रोज डे के दिन लाल गुलाब की कीमत 1000 रुपए तक जा सकती है, क्योंकि इसकी मांग बढ़ेगी. दिल्ली की मंडियों में अलग-अलग व्यापारियों से बात की गई. सबसे पहले संजय कुमार अग्रवाल मिले, जिन्होंने बताया कि उनके पास पांच वैरायटी के गुलाब हैं. एक बंडल 400 रुपए का है, जिसमें 10 गुलाब हैं.
आगे बढ़ सकता है प्राइज
जब हमने दूसरे व्यापारी दीपक से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास लाल गुलाब का एक पीस 400 रुपए का है, यानी प्रति पीस 400 रुपए का एक गुलाब बिक रहा है. वहीं, एक अन्य व्यापारी नीरू से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास 100 रुपए का एक गुलाब है, लेकिन यह अभी वर्तमान की कीमत है. आगे चलकर इसकी कीमत और बढ़ सकती है.
First Published :
February 05, 2025, 16:13 IST