Last Updated:February 05, 2025, 16:05 IST
Punjab 5th Class Exam 2025 : पंजाब में कक्षा पांच की वार्षिक परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी.
Punjab 5th Class Exam 2025 : पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने कक्षा पांच की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. पंजाब बोर्ड कक्षा पांच की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश सब्जेक्ट से होगी. इसके बाद 10, 11 और 12 मार्च को क्रमश: मैथमेटिक्स, पंजाबी और हिंदी के पेपर होंगे. कक्षा पांच की परीक्षा 13 मार्च को एनवायरमेंटल साइंस पेपर के साथ खत्म होगी.
पंजाब बोर्ड कक्षा पांच की परीक्षा में पास होने के लिए बच्चों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी होता है. साथ ही सभी विषयों में भी कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए. पांचवीं कक्षा की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.
परीक्षा तिथि | विषय |
7 मार्च 2025 | इंग्लिश |
10 मार्च 2025 | मैथमेटिक्स |
11 मार्च 2025 | पंजाबी |
12 मार्च 2025 | हिंदी |
13 मार्च 2025 | एनवायरमेंटल साइंस |
पिछले साल 7 से 14 मार्च तक हुई थी परीक्षाएं
पिछले साल कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 से 14 मार्च के बीच पांच दिनों में आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बीच आयोजित की गई थीं. कक्षा 5 की परीक्षाएं केवल स्व-परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 16:05 IST