Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 18:04 IST
सही समय पर फसल लगाने और मार्केट की मांग को समझने से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकता है. अररिया के किसान राजेश मेहता फूलगोभी की खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं.
फूलगोभी की खेती
हाइलाइट्स
- राजेश मेहता ने फूलगोभी की खेती से लाखों रुपये कमाए.
- फूलगोभी की खेती में लागत कम, मुनाफा अधिक होता है.
- मंडी में फूलगोभी की कीमत 36-45 रुपये प्रति किलो रही.
अररिया. अररिया जिले के संग्रामपुर गांव के किसान राजेश मेहता ने फूलगोभी की खेती करके एक एकड़ जमीन से लाखों रुपये का मुनाफा कमाया है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले सीजन में भी फूलगोभी की खेती की थी और इस बार फिर से उसी जमीन पर फूलगोभी लगा रहे हैं. उनकी मेहनत और सही समय पर फसल लगाने की रणनीति ने उन्हें अच्छी कमाई दिलाई है.
राजेश मेहता ने बताया कि फूलगोभी की खेती में लागत कम है, लेकिन मुनाफा काफी अधिक होता है. उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ खेती में महज 20-30 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि इससे 1-2 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. इस सीजन में फूलगोभी की मांग और कीमत दोनों अच्छी रही, जिससे उन्हें अच्छा लाभ हुआ.
यह भी पढ़ें- पहले बच्चे का बाप पति, दूसरे बच्चे का बाप बना भतीजा, चाची पर आया दिल तो सारी हदें कर दी पार
मंडी में फूलगोभी की बढ़िया कीमत
राजेश ने लोकल 18 को बताया कि इस सीजन में मंडी में फूलगोभी की कीमत 36 से 45 रुपये प्रति किलो के बीच रही. इस वजह से स्थानीय किसानों ने अच्छी कमाई की है. उन्होंने कहा कि फूलगोभी की खेती से कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है, जो किसानों के लिए फायदेमंद है. राजेश मेहता ने बताया कि वे अभी जो फूलगोभी लगा रहे हैं, वह महाशिवरात्रि यानी मार्च के महीने तक तैयार हो जाएगी. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि अगर वे फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं, तो इस सप्ताह के अंदर ही फसल लगा लें, क्योंकि यह इस सीजन में फसल लगाने का आखिरी समय है. उनकी तरह कई अन्य किसान भी अब फूलगोभी की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.
Location :
Araria,Araria,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 18:04 IST
सही समय पर की इस फसल की खेती, नोटों से भर जाएगी अलमारी, जानें तरीका