Last Updated:February 05, 2025, 19:53 IST
Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के सरमथुरा थाने में 30 जनवरी को बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में एक ऐस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धौलपुर पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम FIR में दर्ज किया.
- पुलिस ने गलती मानी, असली आरोपी की तलाश जारी.
हरवीर शर्मा. धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के सरमथुरा थाने में 30 जनवरी को बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में एक ऐसे व्यक्ति का नाम शामिल कर लिया गया. जिसकी मौत दो महीने पहले ही हो चुकी थी. दरअसल, सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी पंचायत के हल्लूपुरा गांव में 30 जनवरी को पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई की थी.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक. कुछ लोग ट्रैक्टर-लोडर के जरिए नाव में बजरी भरकर हल्लूपुरा गांव की ओर भेज रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद्र की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें भागने वाले आरोपियों में रामवीर गुर्जर निवासी हल्लूपुरा का नाम दर्ज किया गया था.
मृतक का नाम FIR में आने से मचा हड़कंप
हैरानी की बात यह रही कि रिपोर्ट में दर्ज रामवीर गुर्जर की 30 नवंबर को ही बिजली के करंट लगने से मौत हो चुकी थी. जब मृत व्यक्ति का नाम एफआईआर में दर्ज होने की जानकारी सामने आई तो ग्राम पंचायत ने उसका डेथ सर्टिफिकेट और पंचायत समिति का पत्र जारी कर इस गलती की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे.
पुलिस ने दी सफाई
मामला जब तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने सफाई दी. एसपी के मुताबिक, एफआईआर में गलती से हल्लूपुरा धौलपुर निवासी रामवीर गुर्जर का नाम दर्ज हो गया. जबकि असल में फरार रामवीर गुर्जर मध्य प्रदेश के पहाड़पुर मुरैना का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गलत पते की वजह से यह भ्रम पैदा हुआ और असली आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
यह पूरा मामला पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है. जहां एक मृत व्यक्ति को आरोपी बना दिया गया. हालांकि अब पुलिस अपनी गलती मान रही है और सही आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है. लेकिन यह घटना सवाल खड़े करती है कि क्या पुलिस बिना ठोस जांच किए ही नाम दर्ज कर रही है?
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 19:53 IST