'तुम्बाड' अभिनेता सोहम शाह ने अपनी आगामी फिल्म 'क्रेजी' का टीजर साझा किया है। मिस्ट्री से भरे पोस्टर और बिहाइंड द सीन तस्वीरों के साथ टीजर के जरिए उत्सुकता पैदा करने के बाद सोहम शाह ने आखिरकार टीजर रिलीज कर दिया है। 'क्रेजी' का टीजर एक भावनात्मक और रोमांचक यात्रा का वादा करता है। इसमें एक पिता के भावनात्मक पलों को दिखाया गया है, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। ये एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म होने वाली है।
टीजर में क्या है?
बॉलीवुड के दिग्गज किशोर कुमार की आवाज इस टीजर में सुनने को मिल रही है, जो इसे और शानदार बना रही है। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'इंकलाब' में उनके मशहूर गाने 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू' को फिल्म के टीजर के लिए फिर से तैयार किया गया है। ये फिल्म पुरानी यादों और भावनात्मक पंच को जोड़ती है। किशोर कुमार की आवाज फिल्म में एक यादगार तीव्रता जोड़ती है। फिल्म में बॉलीवुड की क्लासिक कहानी की गहराई और इंटरनेशनल सिनेमा की स्टाइलिश अप्रोच का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
ऐसी है कहानी
ये फिल्म एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है। 'क्रेजी' सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है। ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट्स से बांधे रखने वाली है। 'क्रेजी' बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाली फिल्म साबित हो सकती है। इसके स्टाइलिश विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल फैक्टर इसे एक अलग लेवल पर ले जाएगी। फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को एक 'क्रेजी' राइड पर ले जाने का वादा करती है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस जबरदस्त थ्रिलर को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमीता शाह और आदेश प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है। अंकित जैन इसके को-प्रोड्यूसर हैं। 28 फरवरी 2025 को क्रेजी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है।