Last Updated:February 05, 2025, 21:24 IST
MahaKumbh 2025- पूर्वोत्तर रेलवे के यात्रियों की संख्या के अनुसार ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल है...और पढ़ें
गोरखपुर. भारतीय रेलवे ने 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश, बिहार के कई शहरों से प्रयागराज के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है. ये ट्रेनें गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, मऊ समेत कई शहरों से होकर गुजरेंगी. यात्री अपनी सुविधानुसार गंतव्य से ट्रेनें पकड़ महाकुंभ में स्नान कर सकते हैं. इन ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच शामिल होंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार जोन से तमाम ट्रेनें महाकुंभ के लिए चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या के अनुसार ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
ये है ट्रेनों का शेड्यूल
. ट्रेन नंबर 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी.
झूसी से/को चलाई जा रही मेला स्पेशल ट्रेनें
. ट्रेन नंबर 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी.
. ट्रेन नंबर . 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, झूसी 09.55 बजे पहुंचेगी.
. ट्रेन नंबर 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी.
बनारस से/को चलाई जा रही मेला स्पेशल ट्रेनें
. 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 2.45 बजे पहुंचेगी.
. 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी.
मऊ से/को चलाई जा रही मेला स्पेशल ट्रेनें
. ट्रेन नंबर 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 10 .00 बजे पहुंचेगी.
. स्पेशल ट्रेनें 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 11.50 बजे चलाई जायेगी.
इस तरह ले सकते हैं स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मे स्पेशल ट्रेनों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 21:20 IST
गुरुवार को यूपी-बिहार के शहरों से जाना है महाकुंभ, मत हों परेशान, ये हैं ट्रेन