फोन में कुछ सर्च करना हो, कोई वीडियो देखना हो या फिर कैब बुक करना हो और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए तो किसी का भी मूड खराब हो सकता है। स्मार्टफोन यूजर्स आए दिन इस समस्या से जूझते रहते हैं। अगर, आपके फोन का डेटा पैक खत्म नहीं हुआ है और नेटवर्क भी सही से आ रही है इसके बाद भी इंटरनेट की स्पीड कम आ रही है तो आपको समझ जाना चाहिए कि फोन में कनेक्टिविटी की कोई समस्या है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी, जिसके बाद इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
डेटा पैक करें चेक
हालांकि, किसी भी सेटिंग्स को ऑन करने से पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके प्लान में डेटा बचा है या नहीं। अगर, डेटा प्लान एक्टिव है और बैलेंस भी बचा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए सेटिंग्स को फॉलो कर सकते हैं। Android हो या iPhone इन दोनों डिवाइस में आप इन बेसिक सेटिंग्स को फॉलो कर सकते हैं।
फोन करें रीस्टार्ट
फोन को रीस्टार्ट करने की वजह से आपके डिवाइस की नेटवर्क कंफ्यूगरेशन रिफ्रेश हो जाती है। इस वजह से इंटरनेट में आने वाली कनेक्टिविटी की दिक्कत दूर हो सकती है। कई बार स्मार्टफोन लंबे समय तक रीस्टार्ट नहीं होने की वजह से नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है। यह दिक्कत फोन के कैशे की वजह से आती है। फोन रीस्टार्ट होने पर नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है और नेटवर्क की समस्या दूर हो जाती है।
सॉफ्टवेयर करें अपडेट
इसके अलावा स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आप नेटवर्क मोड में जाकर 5G/4G/3G/2G को सेलेक्ट करें और यह भी चेक करें कि डेटा रोमिंग ऑन है या नहीं? ये सब चीजें चेक करने के बाद आपको यह भी देखना है कि फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन है या नहीं? इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं और लेटेस्ट वर्जन को चेक करें। इसके अलावा अगर आपको किसी ऐप को यूज करते समय इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ रही है तो आप ऐप को भी अपडेट कर लें।
कैशे करें क्लियर
पीसी और लैपटॉप की तरह ही स्मार्टफोन के ऐप्स में भी कैशे इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे में आपको इन्हें क्लियर करने की जरूरत हो सकती है। इसके लिए आपको समय-समय पर वेब ब्राउजर से कैशे को क्लियर करते रहें। इन सब के अलावा आपको नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर उसे रीसेट करना होगा। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको सिस्टम सेक्शन में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को चुनना होगा। नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट होने से फोन में पहले के मुकाबले इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें - तहलका मचाने आ रहा Realme GT सीरीज का यह धांसू फोन, फरवरी में होगा लॉन्च