Last Updated:February 05, 2025, 18:01 IST
IIT BHU Placement, Jobs offer: आईआईटी बीएचयू में इस साल रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट हुआ, एक छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज मिला. कुल 1,128 छात्रों को जॉब ऑफर और 424 को इंटर्नशिप मिली.
IIT BHU Placement, Jobs offer: कोर्स पूरा हो और अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी? अक्सर पेरेंट्स से लेकर स्टूडेंट्स तक इसी बात की चिंता सताती रहती है कि पढ़ाई कंप्लीट होते ही किसी अच्छी कंपनी में जॉब लग जाए, लेकिन कई लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. हालांकि, हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इस बार रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट हुआ है. एक स्टूडेंट को तो इतना पैकेज मिला है, जितना कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई नहीं होती. पैकेज सुनकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा.
IIT BHU Placement 2025: कॉलेज में हुआ रिकॉर्ड प्लेसमेंट
आईआईटी बीएचयू में इस बार स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट हुआ है. यहां के एक स्टूडेंट को अब तक का सबसे हाईएस्ट दो करोड़ 20 लाख का पैकेज मिला है. तकरीबन तीन साल पहले, वर्ष 2021 में एक स्टूडेंट को दो करोड़ 15 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला था. यही नहीं, इस साल 11 स्टूडेंट्स को एक-एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है.
IIT Placement 2025: कितने स्टूडेंट्स को मिले ऑफर?
आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में इस सेशन में कुल 1,128 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर (Jobs Offer) मिले हैं. इसी तरह, 424 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप (Internship) के ऑफर मिले हैं. इसे पिछले एक दशक में आईआईटी (IIT) का सबसे अच्छा प्रदर्शन माना जा रहा है. इस साल आईआईटी बीएचयू की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष स्टूडेंट्स को मिलने वाला औसतन पैकेज 22.79 लाख रुपये तक पहुंच गया है. इस साल Google, Microsoft, QUALCOMM जैसी कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया.
First Published :
February 05, 2025, 18:01 IST