भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया के एक से बढ़कर एक क्रिकेटर दिए हैं। फिर वो सचिन तेंदुलकर हो या विराट कोहली। क्रिकेट जगत में अब भारतीय बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाजों की तूती बोलती है। जसप्रीत बुमराह इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेकर उन्होंने साबित भी किया कि मौजूदा समय में उनसे बड़ा गेंदबाज कोई नहीं हैं। हालांकि बुमराह भी वो कारनामा अभी तक नहीं कर पाएं है जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक भारतीय गेंदबाज ने सालों पहले ही कर दिखाया था। हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की। भुवनेश्वर को पूरी दुनिया भुवी के नाम से भी जानती है। आज भुवी अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
भुवी भारत के अनोखे गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार उन विरले गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भुवी ने अपने पहले वनडे मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रचा था। भुवी ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। उनके अलावा आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।
यही नहीं, भुवनेश्वर कुमार के नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड है जो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के नाम भी दर्ज नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं। अब तक उनके अलावा और कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है। भुवी गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के भी उस्ताद हैं। वह और गेंदबाजों की तरह नौसिखिए बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि समय आने पर लोअर आॉर्डर में बड़े-बड़े शॉट भी लगा सकते हैं।
रोहित-केएल से भी ज्यादा औसत
भुवी का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड है। इस गेंदबाज ने SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में 30 से ज्यादा का बल्लेबाजी औसत है। SENA देशों में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों का औसत भी भुवनेश्वर कुमार से कम है।
टेस्ट SENA देशों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (एक्टिव खिलाड़ी, न्यूनतम 300 रन)
- 41.54 - विराट कोहली (3781 रन)
- 37.35 - ऋषभ पंत (1681 रन)
- 34.82 - अजिंक्य रहाणे (2403 रन)
- 33.92 - यशस्वी जयसवाल (441 रन)
- 32.79 - चेतेश्वर पुजारा (2558 रन)
- 30.61 - भुवनेश्वर कुमार (398 रन)
- 29.51 - केएल राहुल (1446 रन)
- 28.83 - रवीन्द्र जड़ेजा (1067 रन)
- 28.17 - रोहित शर्मा (1268 रन)
यह भी पढ़ें:
Tri-Nation ODI Series 2025: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पाकिस्तान ट्राई ODI सीरीज, यहां जानें सबकुछ
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच का वेन्यू बदला, रोहतक नहीं अब यहां होगी मुंबई-हरियाणा की भिड़ंत