Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 20:32 IST
Milkipur Exit Poll Result : मिल्कीपुर विधानसभा में सभी 414 मतदान केंद्रों में ताबड़तोड़ वोटिंग हुई है. स्थानीय लोग, पत्रकार और राजनीति से जुड़े कार्यकर्ता मान रहे हैं कि ज्यादातर बूथों पर एकतरफा वोटिंग हुई है...और पढ़ें
![मिल्कीपुर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग क्या कहती है, किसकी होगी एकतरफा जीत, जानें मिल्कीपुर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग क्या कहती है, किसकी होगी एकतरफा जीत, जानें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/5milki-2025-02-3db8fd0b1f912d02312c2b7702f08503.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मिल्कीपुर एग्जिट पोल का मानना है कि यहां भाजपा चुनाव जीतने जा रही है.
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ।
- समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर दबाव डालकर वोटिंग कराने का आरोप लगाया।
- 65.35 प्रतिशत वोटिंग ने वोटर्स की गंभीरता दिखाई।
अयोध्या. एक तरफ जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी रही तो दूसरी तरफ मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान ने गहरे संकेत दे दिए हैं. दरअसल, यहां मिल्कीपुर विधानसभा में सभी 414 मतदान केंद्रों में ताबड़तोड़ वोटिंग हैरान कर देने वाली है. यहां वोटर्स ऐसे उमड़े की अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस उपचुनाव पर यूपी ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर लगी हुई थी. अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यहां नतीजे क्या होंगे?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की है. एक-एक वोटर तक पहुंचने और उसे मतदान केंद्र तक पहुंचाने के प्रयास किए गए जिसका परिणाम वोटिंग में देखने को मिला है. स्थानीय वोटर्स का कहना है कि लंबी-लंबी लाइन और अपनी बारी के इंतजार में यहां मतदाता देखे गए हैं. बड़ी वोटिंग होने का सीधा मतलब है कि राजनीतिक दलों ने अपने वोटर्स को घरों से बाहर लाकर मतदान कराया है. वहीं प्रशासन की तैनाती और सजगता से शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं.
मिल्कीपुर उपचुनाव में किसकी हो रही एकतरफा जीत
मिल्कीपुर उपचुनाव का मतदान पूरा हुआ और यहां रिकॉर्ड भी बन गया है. देश भर के लोग यह जानना चाहते हैं कि अयोध्या सीट हारने के बाद मिल्कीपुर सीट पर क्या होने जा रहा है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी और उसके सांसद अवधेश प्रसाद यहां अपना प्रभाव बनाए रखेंगे और अपने बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव जिता देंगे. इस चुनाव में 65.35 प्रतिशत वोटिंग ने यह साफ है कि यहां वोटर्स बेहद गंभीर हैं और यहां नतीजा भी ऐसा आएगा.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 20:32 IST
मिल्कीपुर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग क्या कहती है, किसकी होगी एकतरफा जीत, जानें