Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 23:20 IST
Bird Flu:
उद्यान मे बढ़ाई निगरानी
हाइलाइट्स
- भरतपुर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बढ़ाई गई निगरानी
- पर्यटकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
भरतपुर. भरतपुर का प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय में पक्षियों की सेहत को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.क्युकी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में फ्लू इनफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है. हाल ही में यहां से लिए गए 100 पक्षियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट भोपाल से इसी सप्ताह आने की उम्मीद है.जिससे यह स्पष्ट होगा कि सेंचुरी में बर्ड फ्लू का संक्रमण कितना फैला है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार केवल पेंटस्ट्रोक प्रजाति के बच्चे में इनफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है.इसके अलावा अमृत प्रजाति के दो बच्चों में से एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव पाया गया है.
भरतपुर घना डीएफओ मानस सिंह ने लोकल 18 को बताया कि इस मामले में पूरी सावधानी बरती जा रही है.सेंचुरी में विशेष निगरानी दल तैनात किए गए हैं.जो लगातार पक्षियों के व्यवहार पर नजर बनाए हुए हैं.साथ ही किसी भी संदिग्ध पक्षी को तुरंत जांच के लिए भेजा जा रहा है.वन विभाग की टीम सुनिश्चित कर रही है.कि बर्ड फ्लू के किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित किया जाए साथ ही बर्ड सेंचुरी में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है
इसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं.जैसे पक्षियों के संपर्क में आने से बचें विशेष रूप से पानी के किनारे या घास के मैदानों में जाने से परहेज करें और साफ सफाई का ध्यान रखें किसी भी सतह को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें एवं मृत पक्षी दिखने पर वन विभाग को सूचित करें और किसी भी संदिग्ध पक्षी को छूने से बचें वन विभाग ने यह भी कहा कि अभी तक कोई गंभीर खतरा नहीं है.लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.पर्यटकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.ताकि पक्षियों और मानव स्वास्थ्य दोनों को सुरक्षित रखा जा सके
बर्ड सेंचुरी के अधिकारियों के मुताबिक हर दिन क्षेत्र में गश्त की जा रही है.निगरानी दल यह सुनिश्चित कर रहे हैं.कि कहीं भी कोई नया मामला सामने आए तो तुरंत कार्रवाई की जाए विशेषज्ञों का मानना है.कि ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षियों के आगमन के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है.इसलिए विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है.इस सप्ताह आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी वन विभाग का कहना है.कि अगर रिपोर्ट में और मामले सामने आते हैं.तो अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 23:20 IST