Last Updated:February 05, 2025, 23:13 IST
बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. बुधवार को एक हिंसक भीड़ ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर और स्मारक पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की.
![ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ की गई, अवामी लीग पर बैन की मांग ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ की गई, अवामी लीग पर बैन की मांग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Violent-Mob-Vandalises-Bangabandhu-Sheikh-Mujibur-Rahman-House-2025-02-1214c4502789fe9fe185025767a10a98.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़ हुई.
- भीड़ ने अवामी लीग पर प्रतिबंध की मांग की.
- यह दूसरी बार है जब उनके घर पर हमला हुआ है.
ढाका. बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. भीड़ ने बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक और आवास में तोड़फोड़ की और उनकी पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश में रहमान के घर पर भीड़ ने हमला किया है. इससे पहले शेख हसीना के देश छोड़कर भाग जाने के बाद घर पर हमला किया गया था.
First Published :
February 05, 2025, 23:13 IST