Last Updated:February 05, 2025, 23:10 IST
GAT-B 2025 : एनटीए ने जीएटी-बी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. इसके माध्यम से बायोटेक्नोलॉजी के पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. GAT-B 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है.
GAT-B 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर करना है. GAT-B 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है. इसके बाद फॉर्म में करेक्शन 5 और 6 मार्च को किया जा सकेगा.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) 2025 का आयोजन 20 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड करीब एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे.
GAT-B 2025 : गेट-बी के लिए अप्लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी-एनसीएल/EWS के लिए- 1300 रुपये
एससी/एसटी/PwD के लिए- 650 रुपये
GAT-B 2025 : क्या है जीएटी-बी परीक्षा?
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जिसका आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी समर्थित बायोटेक्नोलॉजी व संबद्ध क्षेत्रों में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. जीएटी-बी स्कोर देश के करीब 63 कॉलेज एमटेक बायोटेक्नोलॉजी/अलाइड साइंस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी एग्रीकल्चर बायोलॉजी जैसे पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए स्वीकार करते हैं. इसके अलावा डीबीटी – जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होता है.
GAT-B Registration 2025: जीएटी-बी 2025 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप-1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: exam.nta.ac.in/DBT/
स्टेप-2. लिंक GAT-B पंजीकरण लिंक चुनें
स्टेप-3. आवेदन पत्र भरें
स्टेप-4. भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें
स्टेप-5. एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें
GAT-B 2025 : जीएटी-बी परीक्षा के लिए योग्यता
– उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
– उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
– उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 23:06 IST