कंगना रनौत ने अपनी 38 साल की उम्र में शोहरत का एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने अपने टेलैंट ने खास पहचान बनाई। अपने करियर में कई बेहतरीन और यादगार किरदार निभाने वाली कंगना ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इसके बाद धुआंधार तरीके से राजनीति में एंट्री ली और सांसद भी बन गईं। अब ये एक्ट्रेस राजनीति के बाद बिजनेस की दुनिया में भी कूद पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने अपना पहला रेस्टोरेंट भी शुरू कर दिया है। इस रेस्टोरेंट की पहली ग्राहक कोई और नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को बनाना चाहती हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं कंगना रनौत हैं।
कंगना ने खोला दूसरा रेस्टोरेंट
अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी की हालिया रिलीज के बाद मंडी सांसद कंगना ने अब हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपना खुद का रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' खोला है। बुधवार को कंगना पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने राजीव मसंद के साथ 2013 एक्ट्रेसेस राउंडटेबल की एक पुरानी क्लिप साझा की। वीडियो में एक प्रश्न 'आज से 10 साल बाद, आप क्या करना चाहेंगे?' दीपिका ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, 'अब भी वही काम करूंगी' लेकिन कंगना का सपना कुछ अलग था. कंगना ने कहा था, 'मैं एक रेस्तरां खोलना चाहता हूं जहां मैं एक वैश्विक मेन्यू चाहती हूं। मैंने पूरी दुनिया में खाना खाया है और मैं सबसे अच्छे व्यंजन लेकर आयी हूं। मैं कहीं एक बहुत सुंदर, छोटा कैफेटेरिया खोलना चाहती हूं। मैं खाने में बहुत अच्छी हूं।' 2025 तक तेजी से आगे बढ़ते हुए कंगना ने उस सपने को हकीकत में बदल दिया है। इंस्टाग्राम पर पुरानी क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर बात करने का कोई चेहरा होता तो हा हा वह मैं होती...@दीपिकापादुकोण आपने मेरा पहला क्लाइंट बनने का वादा किया था।'
दीपिका पादुकोण को किया इन्वाइट
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण को अपने पोस्ट में टैग भी किया है। साथ ही पुराने वादे को याद दिलाया है। जिसमें कंगना रनौत को दीपिका पादुकोण ने कहा था कि मैं पहली ग्राहक बनना चाहूंगी। कंगना रनौत ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। फैशन से लेकर एक्टिंग तक सभी विधाओं में कंगना का सिक्का चला है। कंगना रनौत अब बॉलीवुड सुपरस्टार बन गईं हैं और सांसद भी हैं।