Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 18:05 IST
Gold Vs Sensex Returns: ज्यादातर लोगों को लगता है कि शेयर बाजार में निवेश करके तेजी से पैसा बनाया जा सकता है. ऐसे लोग गोल्ड में निवेश से दूर रहते हैं. मगर यह आंकड़ा आंखें खोलने के लिए काफी है.
![सोना या सेंसेक्स? रिटर्न रेस में इस साल अभी तक कौन आगे? सोना या सेंसेक्स? रिटर्न रेस में इस साल अभी तक कौन आगे?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gold-2025-02-7589ceb2be8f35ac1de03f95897a9136.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सेंसेक्स बनाम सोना.
Gold Vs Sensex Returns: गोल्ड सबसे कीमती और महंगे धातुओं में से एक है. भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है. गोल्ड ने साल 2025 में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक यानी 35 दिनों में गोल्ड इन्वेस्टर्स को 10.5 फीसदी की रिटर्न दे चुका है, जो कि समान अवधि में सेंसेक्स (Sensex) की ओर से दिए गए 0.24 फीसदी के रिटर्न से कई गुना ज्यादा है.
सोना ने 1 जनवरी, 2025 में 5 फरवरी, 2025 तक कुल 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, चांदी ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर मार्केट के रिटर्न की बात करें तो सेंसेक्स में 0.24 फीसदी, निफ्टी में 0.21 फीसदी की तेजी रही है जबकि बैंक निफ्टी इस दौरान -1 फीसदी रहा है.
साल 2024 में गोल्ड ने दिया था शेयर बाजार से दोगुना रिटर्न
गोल्ड ने 2024 में निवेशकों को 19 फीसदी रिटर्न दिया था, जो कि समान अवधि में सेंसेक्स द्वारा दिए गए 8.35 फीसदी के रिटर्न से दोगुना था. 1 जनवरी, 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 23 दिसंबर को बढ़कर 76,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 18:02 IST