Last Updated:February 05, 2025, 18:15 IST
त्रिशा अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में टॉप स्कोरर रहीं. उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए जबकि 7 विकेट भी चटकाए. तेलंगना सरकार ने त्रिशा को 1 करोड़ रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया है. त्रिशा ने विश्व कप में 3 महा...और पढ़ें
नई दिल्ली. गोंगाड़ी त्रिशा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी हैं. त्रिशा ने भारत को लगातार दूसरी बार अंडरी 19 महिला टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. विश्व कप में 3 महारिकॉर्ड बनाने वाली त्रिशा को तेलंगाना सरकार ने एक करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को त्रिशा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जिन्होंने हाल में कुआलालंपुर में आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. तेलंगाना के भद्राचलम की रहने वाली त्रिशा ने यहां मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की.
सीएम ए रेवंत रेड्डी ने गोंगाडी त्रिशा (Gongadi Trisha) के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी देश के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी. मुख्यमंत्री ने तेलंगाना की अंडर-19 विश्व कप टीम की सदस्य ध्रुति केसरी, अंडर-19 विश्व कप टीम की मुख्य कोच नौशीन अल खादिर और ट्रेनर शालिनी को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की. त्रिशा अंडर 19 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ रही थीं. इससे पहले बीसीसीआई ने पूरी टीम को 5 करोड़ देने का ऐलान किया था.
38 से सीधे दूसरे नंबर पर… अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टॉप 5 में 3 भारतीय बैटर्स शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी से क्या बुमराह होंगे बाहर? रवि शास्त्री को सता रहा ये डर, ‘भारत की जीत की संभावना…’
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए अंडर-19 महिला टीम इंडिया के लिए इनाम का ऐलान किया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह इनाम टीम की खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सदस्यों के लिए हैं. बीसीसीआई के जरिए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया, बीसीसीआई ने लगातार टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए टीम इंडिया की महिला अंडर19 टीम को बधाई दी, हेड कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में जीतने वाली टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया.
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में त्रिशा ने सर्वाधिक रन बनाए.उन्होंने 77.25 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 147 से ज्यादा का रहा. 19 साल की त्रिशा ने 309 रन बनाए. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में त्रिशा ने शतक जड़कर इतिहास रचा था. वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाली पहली क्रिकेटर बनीं थी. इसके अलावा त्रिशा ने अपनी शानदार लेग स्पिन के सहारे टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट चटकाए.
भारत की ओर से विश्व कप में त्रिशा के अलावा जी कमलिनी और आयुषी शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किए. आईसीसी ने विश्व कप के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था जिसमें भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली. त्रिशा के अलावा कमालिनी, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला को टीम में जगह मिली.
आईसीसी ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की अपनी बेस्ट इलेवन टीम जो चुनी वो इस प्रकार रहीं. कायला रेनेके (कप्तान), जी त्रिशा, जी कमालिनी, वैष्णवी शर्मा, आयुशी शुक्ला, जेमा बोथा, डाविन पैरिन, कोइहमहे ब्रे, चमोदी प्रबोदा, पूजा महतो और कैटी जोंस.12वां खिलाड़ी – एनथाबिसेंग निनी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 18:15 IST