Agency:News18India
Last Updated:February 05, 2025, 19:47 IST
Rajasthan Crime News : राजस्थान के डीडवाना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्तों को तार-तार करके रख दिया गया. एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की ही जान ले ली. आइए जानते हैं पूरा मामला...
हाइलाइट्स
- डीडवाना में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की.
- कुल्हाड़ी से वार कर छोटे भाई की जान ली.
डीडवाना: राजस्थान से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बड़े भाई ने मामूली कहासुनी के चलते अपने छोटे भाई की ही हत्या कर दी. हत्या भी कोई सामान्य नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार करके भाई की जान ले ली. घटना डीडवाना के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव में मंगलवार देर रात की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह है मामला
डीडवाना डीएसपी धर्म पूनिया ने बताया कि तोषीणा निवासी चैनाराम (47) पुत्र मोहनाराम और श्रवण कुमार (45) मंगलवार को पहरावनी कार्यक्रम में गए थे. बड़े भाई की बेटी के ससूर का निधन हो गया था. परिवार के लोग वहां बाहरवें के कार्यक्रम में कपड़े देकर आए थे. वापस लौटने पर रात करीब 9 बजे दोनों भाई घर में बैठ कर खाना खा रहे थे. उनको खाना खाते छोड़कर परिवार के दूसरे लोग अपने-अपने कमरों में कपड़े बदलने और आराम करने के लिए चले गए.
सिर पर तीन से चार वार
रात करीब 10 बजे के आसपास किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. ये तीखी बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई. जब तक परिवार के लोग दोनों के पास पहुंचते तब तक चैनाराम ने श्रवण के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए. परिजनों ने गंभीर हालत में श्रवण कुमार को खूनखूना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खूनखूना थाना के थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.
शव परिजनों को सौंपा
उन्होंने कारवाई करते हुए आरोप बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए अपनी आगे की कारवाई शुरू कर दी. कारवाई करते हुए ग्रामीणों परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपनी आगे की कारवाई शुरू कर दी.
Location :
Didwana,Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 19:46 IST