Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 18:15 IST
लखीमपुर से गोला तक फरधान व गोला में बन रहे ओवरब्रिज में रेलवे क्रासिंग पर काम लटका था। रेलवे की मंजूरी न मिलने के कारण काम में विलम्ब हुआ। अब रेलवे से मंजूरी मिल गई है तो काम तेज होने जा रहा है। गोला व फरधान रे...और पढ़ें
लखीमपुर से गोला तक फरधान व गोला में बन रहे ओवरब्रिज में रेलवे क्रासिंग पर काम लटका था. रेलवे की मंजूरी न मिलने के कारण काम में विलम्ब हुआ. अब रेलवे से मंजूरी मिल गई है, तो काम तेज होने जा रहा है जिसको लेकर NH-730 पर स्थित गोला एवं फरधान रेलवे क्रासिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य को कराए जाने हेतु वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से दिनांक – 02.02.2025 की मध्य रात्रि 12 बजे से 20.02.2025 की मध्य रात्रि तक बंद किया जा रहा है. यह जानकारी अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय खंड शुभ नारायण ने दी.
इस दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन का विवरण इस प्रकार से है
बहराइच- नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को जिला लखीमपुर खीरी के NH-730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होते हुये MDR-86 (लखीमपुर – मोहम्मदी मार्ग) से सिकंदराबाद चौराहे होते हुये MDR-76 (सिकंदराबाद – गोला मार्ग की ओर मोड़ा जायेगा, जहाँ से वाहन NH-730 गोला पर निकलेंगे.
बताते चलें कि इन दोनों जगहों पर ओवरब्रिज का काम काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन रेलवे की परमिशन न मिलने से काम लटका था, परंतु अब विभाग की ओर से परमिशन मिल गई है जिसको लेकर आज मध्य रात्रि से आवागमन बंद कर दिया जाएगा.
वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
वहीं वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बहराइच, नानपारा, लखीमपुर, पीलीभीत व अन्य स्थानों की ओर से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 18:15 IST