Agency:पीटीआई
Last Updated:February 05, 2025, 16:16 IST
Kerala News: एक महिला का पति अचानक से 40 फुट गहरे कुएं में गिर गए. महिला ने समझदार और साहस का परिचय देते हुए खुद रस्सी के सहारे गहरे कुएं में उतर गईं और रेस्क्यू वर्कर्स के आने तक उनका हाथ थामे रखा.
कोच्चि. हमारे देश में पति-पत्नी के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है. हसबैंड और वाइफ के बीच विश्वास की काफी अहमियत होती है. हमारी संस्कृति में सुहाग को बचाने के लिए यमराज तक से भिड़ने की कहानी मौजूद है. सति सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण की रक्षा के लिए यमराज तक से टकरा गईं. कुछ ऐसा ही मामला केरल में सामने आया है. एक व्यक्ति काम के दौरान 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया. उनकी पत्नी ने जान की परवाह किए बगैर रस्सी के सहारे कुएं में उतर गईं और तब तक अपने सुहाग का हाथ थामे रहीं, जब तक कि राहत-बचाव वाले मौके पर न पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि दोनों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, केरल के पिरावोम में एक महिला ने साहस और सूझबूझ से अपने पति को कुएं में डूबने से बचा लिया. व्यक्ति काली मिर्च तोड़ते समय गलती से 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया था. अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हुए महिला रस्सी की मदद से कुएं में अंदर तक गईं और फायर डिपार्टमेंट और बचाव कर्मियों के पहुंचने तक अपने पति को डूबने से बचाए रखा. पीड़ित व्यक्ति बेहोशी की कगार पर था. राहव-बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला. घटना बुधवार सुबह की है जब स्थानीय निवासी रमेशन (64) अपने घर के पीछे का मिर्च तोड़ रहे थे. अचानक पेड़ की टहनी टूटने से वह गहरे कुएं में जा गिरे.
पत्नी ने नहीं हारी हिम्मत
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि रमेशन को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. कुएं में गिरने के कारण वह लगभग बेहोश हो गया था. पति को कुएं में गिरता देख पद्मम (56) तुरंत रस्सी के सहारे कुएं में उतर गईं. एक अधिकारी ने बताया कि रस्सी से चिपक जाने के कारण उनके हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनका एकमात्र ध्यान अपने पति को बचाने पर था. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पद्म तकीबन 15 से 20 मिनट तक पति रमेशन का हाथ पकड़े रही. इसके बाद राहत-बचाव कर्मी पहुंचे और उन्हें कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि कुएं की गहराई के कारण कपल को ऊपर से देखने में काफी मुश्किल हो रही थी.
मामूली चोट
बचाव कर्मियों ने पद्म को बचने और उन्हें कुएं से बाहर निकालने की बात कही, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खुद को बचा सकती हैं. ऐसे में पहले उनके पति को बाहर निकाला जाए. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बचाव कर्मियों ने सेफ्टी नेट को अंदर डाला और रमेशन को पहले कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद बाद उनकी पत्नी को बाहर निकाला गया. उन्होंने आगे कहा कि महिला के साहस और समझदारी के कारण ही रमेशन की जान बचाई जा सकी. दंपती को कोई बड़ी चोट नहीं आई. हालांकि, कुएं से निकालने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
Location :
Kochi,Ernakulam,Kerala
First Published :
February 05, 2025, 16:15 IST