Last Updated:February 05, 2025, 19:28 IST
Pariksha Pe Charcha 2025: इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बहुत खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'परीक्षा पे चर्चा' 10 फरवरी 2025 को होगी.
- दीपिका पादुकोण, सद्गुरु और मैरी कॉम भी शामिल होंगे.
- 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 की डेट आ गई है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम 10 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा (Pariksha Pe Charcha 2025 Date). इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा जैसी मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस साल 3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम बहुत खास होने वाला है. पीपीसी 2025 (PM Modi PPC 2025) के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल आईडी innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक रजिस्ट्रेशन विंडो खोली गई थी. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी स्कूल स्टूडेंट्स से संवाद करते हैं. इस साल कार्यक्रम को स्पेशल बनाने के लिए सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा के रिकॉर्डेड वीडियो चलाए जाएंगे.
वीडियो में देंगे खास मैसेज
‘परीक्षा पे चर्चा’ में सद्गुरु (Sadhguru), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मैरी कॉम (Mary Kom) और अवनी लेखरा (Avani Lekhara) जैसी शख्सियतें शामिल होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीपीसी 2025 कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट और माइंडफुलनेस पर इनसाइट प्रदान करेंगे, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ के बारे में बात करेंगी. इनके साथ ही मैरी कॉम और अवनी लेखरा जीवन की चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव शेयर करेंगी.
3 करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने रजिस्ट्रेशन का हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केंद्र सरकार ने इसके आंकड़े जारी किए हैं. पीपीसी 2025 के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें 3.3 करोड़ स्टूडेंट्स, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं. इस साल 2500 चयनित स्टूडेंट्स को भारत मंडपम में लाइव प्रोग्राम के लिए बुलाया जाएगा. इनमें से टॉप 10 ‘लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स’ को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का मौका भी मिलेगा.
क्यों होती है ‘परीक्षा पे चर्चा’?
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का उद्देश्य स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा का तनाव कम करना है (PPC 2025 Objective). पीएम मोदी के खास टिप्स से स्टूडेंट्स को उनके सपनों को पूरा करने में मदद मिलती है. इसमें माता-पिता और शिक्षकों का गाइडेंस भी दिया जाता है. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी स्टूडेंट्स का एग्जाम प्रेशर कम करने की कोशिश करते हैं और उन्हें बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स स्कोर करने के टिप्स देते हैं.
First Published :
February 05, 2025, 19:28 IST