Last Updated:February 05, 2025, 19:31 IST
हॉलीवुड के सबसे पावरफुल डायरेक्टर, ने 50 साल के करियर में 36 फीचर फिल्मों से 10.7 बिलियन डॉलर कमाए हैं. उनकी फिल्में जैसे 'ई.टी.' और 'जुरासिक पार्क' बेहद सफल रहीं.
दुनिया के सबसे पावरफुल डायरेक्टर की बात हो तो आपके दिमाग में बॉलीवुड से साउथ के कई टॉप डायरेक्टर के नाम तैरने लगे होंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि ये संजय लीला भंसाली या फिर एटली या फिर राजकुमार हिरानी जैसा कोई नाम है तो आप गलत हैं. क्योंकि ये डायरेक्टर हॉलीवुड के हैं. मगर इनकी फिल्म दुनिया के कोने-कोने में देखी जाती हैं. कोई अवॉर्ड ऐसा नहीं होगा जो इन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए जीता न हो. तो चलिए बताते हैं इनके बारे में.
ये कोई और नहीं बल्कि स्टीवन स्पीलबर्ग हैं जिन्होंने कई अमर हो जाने वाली फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक दो साल नहीं बल्कि 50 साल तक राज किया है. उन्होंने करीब 60 साल का सक्सेसफुल करियर जिया है जहां उन्होंने 36 फीचर फिल्में बनाईं और इन फिल्मों का बिजनेस 10.7 बिलियन डॉलर (8.73 लाख करोड़ रुपये) रहा है. वह दुनिया के ऐसे इकलौते डायरेक्रट हैं जिन्होंने इतनी मोटी कमाई बॉक्स ऑफिस के जरिए की है.
कौन-कौन हैं टॉप के डायरेक्टर
कमाई के इस मामले में स्टीवन स्पीलबर्ग के बाद ‘अवतार’ के डायरेक्टर जेम्स केमरून आते हैं जिनका कुल फिल्मों का जोड़ करें तो करीब 8.8 बिलियन डॉलर रहता है. उनके बाद रूसो ब्रदर्स, पीटर जेकसन जैसे नाम शामिल हैं.
स्टीवन स्पीलबर्ग क्यों हैं महान डायरेक्टर
स्टीवन स्पीलबर्ग को बेस्ट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. जिनकी फिल्मों के विषय और स्टोरी टेलिंग काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं. उन्होंने हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सालों तक राज किया है. उनकी फिल्म ‘ई.टी. द एक्स्ट्रा टेरिस्ट्रेयल’ उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने दुनियाभर में 791 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इतना ही नहीं, वह एक बिलियन डॉलर की हिट फिल्म बनाने वाले पहले फिल्ममेकर भी रहे हैं.
स्पीलबर्ग की बेस्ट फिल्में
कैच मी इफ यू कैन
वॉर ऑफ द वर्ल्ड
इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल
रेडी प्लेयर वन
जॉस
जुरासिक पार्क
द टर्मिनल
कोविड के बाद नहीं चला सिक्का
कोरोना महामारी के बाद स्पीलबर्ग की दो फिल्में रिलीज हुई. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाई और दर्शकों को भी इंप्रेस नहीं कर पाई. साल 2021 में आई म्यूजिकल वेस्ट साइड स्टोरी को बनाने में 100 मिलियन डॉलर का बजट खर्च हुआ था लेकिन कमाई सिर्फ 75 मिलियन डॉलर हुई थी. हालांकि इसने ऑस्कर जीता था. वहीं द फैबेलमैन्स भी कोविड के बाद रिलीज हुई जिसने वर्ल्डवाइड 45 मिलियन डॉलर की कमाई की.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 19:31 IST
दुनिया का टॉप डायरेक्टर, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कूटे 8.73 लाख करोड़ रुपये